For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

चौधरी भजनलाल के अधूरे सपनों को मिलकर करेंगे पूरा : चंद्रमोहन

07:54 AM Jun 04, 2024 IST
चौधरी भजनलाल के अधूरे सपनों को मिलकर करेंगे पूरा   चंद्रमोहन
पंचकू ला में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भजनलाल की 13वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व डिप्टी सीएम चौधरी चंद्रमोहन व अन्य लोग उन्हें श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए। -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 3 जून (हप्र)
पूर्व मुख्यमंत्री एवं बिश्नोई रत्न स्व. चौ. भजनलाल की 13वीं पुण्यतिथि पर सोमवार सुबह बिश्नोई सभा पंचकूला द्वारा बिश्नोई सभा प्रधान लीलू राम गोदारा के नेतृत्व में सेक्टर-15 में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्व. चौ. भजनलाल को पूर्व डिप्टी सीएम चौधरी चंद्रमोहन, पूर्व विधायक लहरी सिंह, पूर्व प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं पूर्व चेयरमैन एडवोकेट विजय बंसल, बिश्नोई सभा पंचकूला प्रधान लीलूराम गोदारा सहित अन्य गणमान्य लोगों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के तुरंत बाद बिश्नोई मंदिर भवन गेट पर चौधरी भजनलाल की याद में दूध, हलवा और चने का प्रसाद भी वितरित किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मैं उन लोगों का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने आज के कार्यक्रम का आयोजन किया। पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा कि आपने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल को श्रद्धा सुमन अर्पित किए, आप लोग चौधरी भजनलाल जी के सेवा भाव के कार्य को आगे बढ़ाते हुए इस इलाके के लोगों की सच्चे मन और लगन से सेवा करेंगे तो वास्तव में उनको वही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। चंद्रमोहन ने कहा कि वैसे तो चौधरी भजनलाल ने अनेक विकास कार्य करवाए हैं फिर भी विशेषकर कालका और पंचकूला के लिए के विकास के लिए उनके कुछ सपने अधूरे रह गए थे । हम सभी मिलकर उनके अधूरे सपनों को पूरा करेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव एडवोकेट विजय बंसल ने कहा कि जननायक चौधरी भजनलाल 36 बिरादरी के नेता थे। उन्होंने हरियाणा प्रदेश का चौमुखी विकास करवाया। रेलवे विभाग से सेवानिवृत पूर्व अधिकारी एमएल कश्यप ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि चौधरी भजनलाल ने कालका में इतने अधिक विकास कार्य करवाए कि लोग आज भी उन्हें स्मरण करते हुए फिर से उसी सुनहरे दौर के लौटने की कामना करते हैं।
पूर्व विधायक लहरी सिंह ने कहा कि उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के साथ कई वर्षों तक काम करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि चौधरी भजनलाल कभी चुनाव नहीं हारे। वे तीन बार लोकसभा के सांसद चुने गए। एक बार केंद्रीय कृषि मंत्री रहे। अनेक बार विधायक चुने गए और सबसे ज्यादा तीन बार हरियाणा के मुख्यमंत्री भी बने। बिश्नोई सभा पंचकूला प्रधान लीलू राम गोदारा ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल द्वारा करवाए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम में लीलूराम गोदारा प्रधान बिश्नोई सभा पंचकूला, रविंद्र रावल, शशि शर्मा, अरुण मादरा, आर कक्कड़, सोहनलाल, एडवोकेट यशपाल राणा, ओम शुक्ला, आदर्श यादव, सदरु खान, गुरु प्यारा डोड, महेंद्र खोहवाल, अजय बब्बल, पार्षद गुरमेल कौर, डॉ. रामप्रसाद, रजत राना, अरुण पल्लू आदि अन्य लोग भी मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×