For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विकास का नया अध्याय शुरू करेंगे : फरटिया

11:23 AM Sep 30, 2024 IST
विकास का नया अध्याय शुरू करेंगे   फरटिया
लोहारू हलके में जनसंपर्क अभियान के तहत रोड शो निकालते कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर फरटिया। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 29 सितंबर (हप्र)
भिवानी जिले के लोहारू से कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर फरटिया ने रविवार को विधानसभा के जोगी समाज सम्मेलन, बहल ऑटो मार्केट, पुरानी अनाज मंडी, काली माता मंदिर, बाघोतिया बस्ती, युवा सम्मेलन गेंडावास, कालोद, ढाणी मेचू ढाणी सैनी, रामलीला मैदान, अंबेडकर पार्क, कुम्हारा की ढाणी में जनसभाएं कीं। डॉ. रीतू फरटिया ने बिधनोई में हवन कार्यक्रम, झुप्पा कलां में जनसंपर्क कार्यक्रम, चहड़ खुर्द में जनसभा कार्यक्रम, झांझडा श्योराण में जनसभा व जनसंपर्क कार्यक्रम किया और वोट मांगे। कौशल्या फरटिया, पीतराम सिंह काला विधायक पिलानी, चेयरमैन रोहताश रणवां पिलानी ने बैराण में चुनावी जनसभा व मोरका में जनसंपर्क कर राजबीर फरटिया के लिए वोट मांगे।
राजबीर फरटिया ने कहा कि प्रदेश के किसानों ने एमएसपी पर गारंटी कानून की मांग की थी, लेकिन इस जुल्मी सरकार ने किसानों की पीठ पर लाठियां देने का काम किया। किसान आंदोलन में करीब 750 किसानों की जान चली गई। प्रदेश के युवाओं ने सरकार से रोजगार की मांग की तो युवाओं पर भी इस जुल्मी सरकार ने लाठियां बरसाने काम किया। अब 8 अक्तूबर को कांग्रेस की सरकार बनने जा रहीं है। अब न्याय होगा सिर्फ एमएसपी की गारंटी ही नहीं किसानों, युवाओं और महिलाओं के साथ हर वर्ग के लोगों को न्याय मिलेगा। इसलिए आने वाली 5 अक्तूबर को हाथ के निशान का बटन दबाकर कांग्रेस को विजय बनायें। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वह एक एक वोट कांग्रेस को दें, ताकि विकास के नये अध्याय की शुरुआत की जा सके। फरटिया ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार आने पर बुजुर्गों को देश में सबसे ज्यादा 6000 रुपये बुढ़ापा पेंशन, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम, गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट व 3.5 लाख रुपये की लागत से 2 कमरे के मकान, किसान को एमएसपी गारंटी और रसोई गैस 500 रूपये करने का कार्य कांग्रेस सरकार करेगी। हर गांव शहर को हुड्डा सरकार के समय वाले विकास से जोड़ेंगे। राजबीर फरटिया ने ग्रामीणों द्वारा मिले मान सम्मान के लिए उनका आभार जताते हुए कहा कि आप लोगों के द्वारा दिये इस सम्मान की मैं हमेशा लाज रखूंगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement