पांच साल में पलवल जिले के विकास को देंगे रफ्तार : कृष्णपाल
केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय नेता कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने हर क्षेत्र में प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया है। उन्होंने कहा कि आज जहां समूचा प्रदेश विकास की पटरी पर दौड़ रहा है, वहीं पिछले दस साल में पलवल जिले के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी गई और अगल पांच साल में विकास की गति को और रफ्तार दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में विकास कार्यों के लिए पर्याप्त धनराशी उपलब्ध करवाई जाएगी तथा पलवल तक मेट्रो का विस्तार भी किया जाएगा, जिससे यहां के लोग भी पलवल से सीधे फरीदाबाद और दिल्ली तक मेट्रो में यात्रा कर सकेंगे। केंद्रीय राज्यमंत्री गुर्जर रविवार को सौरोत चौबीसी पाल के गांव बंचारी में बनने वाले महाराजा सूरजमल चौबीसी जाट सामुदायिक भवन का शिलान्यास एवं भूमि पूजन करने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ होडल के भाजपा विधायक हरेंद्र रामरतन मौजूद रहे। कार्यक्रम में सौरोत चौबीसी पाल के लोगों द्वारा केंद्रीय मंत्री गुर्जर व विधायक हरेंद्र का स्वागत किया गया। कृष्णपाल ने कहा कि यह भवन समाज की एकता, सांस्कृतिक विरासत और सामूहिक उत्थान का प्रतीक बनेगा तथा सामाजिक सहयोग और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इस ऐतिहासिक पहल के लिए मैं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि महाराजा सूरजमल के शौर्य और आदर्शों को समर्पित यह भवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा और क्षेत्र में प्रगति व समृद्धि को नया आयाम देगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में हर वर्ग का सम्मान किया गया है। किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई, वहीं महिलाओं को उज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन व चूल्हा दिया गया। हर घर नल से जल पहुंचाया गया। वन रैंक वन पेंशन स्कीम के तहत सेना के जवानों का सम्मान किया। बिना पर्ची और बिना खर्ची नौजवानों को नौकरी दी गई। इस मौके पर होडल से विधायक हरेन्द्र रामरतन ने कृष्णपाल गुर्जर काे क्षेत्र के विकास पुरुष की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जब भी उन्होंने उनसे कुछ मांगा उन्होंने उससे बढ़कर दिया। इस मौके पर बंचारी गांव के सरपंच सीताराम व 52 पाल खाप के प्रधान अरुण जेलदार मौजूद रहे।