क्षेत्र का खोया सम्मान लौटाएंगे : देवेंद्र कादियान
गन्नौर (सोनीपत), 29 सितंबर (हप्र)
गन्नौर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र कादियान ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र का खोया हुआ सम्मान और फाइलों में
गुम हुआ विकास लौटाने का काम करेंगे।
देवेंद्र कादियान रविवार को गांव शेखपुरा, अहीर माजरा, गांधी नगर, महादेव नगर, शिवाजी कॉलोनी, डिवाइन सिटी, जीटी रोड गन्नौर, रामपुरा गन्नौर में जनसंपर्क और गांव खेड़ी गुर्जर, बेगा, गांधी नगर, गन्नौर गांव, तारा गार्डन में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे।
देवेंद्र कादियान ने कहा कि हलके के मतदाता अब भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी की पारंपरिक राजनीति से ऊपर उठकर, एक सशक्त और नए नेतृत्व को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है। नेताओं ने सत्ता में रहते हुए सिर्फ वादों और घोषणाओं का सहारा लिया, लेकिन उन वादों का कोई ठोस परिणाम गन्नौर की धरती पर नहीं दिखा।
उन्होंने कहा कि आपका समर्थन मुझे जीत की ओर ले जाएगा और गन्नौर में विकास की एक नयी गाथा लिखी जाएगी। वे आराम से बैठने वालों में नहीं है, चुनाव का रिजल्ट आने के 24 घंटे बाद ही काम शुरू देंगे। अगले 6 महीने में लोग खुद गन्नौर का स्वरूप बदलता देखेंगे। इस अवसर पर ओमप्रकाश जोगी समाज प्रधान, हरिओम जोगी, श्याम लाल शास्त्री, कपूर मास्टर, इंद्र पाल कश्यप, निजामु अली, तारा पंडित, रामगोपाल, रामदास प्रजापत, किताब सिंह टोंक, रोशन लाल, एडवोकेट कुणाल बेदी, योगेश जैन, सुनील लंबू, जगबीर कादियान व चैतन्य मौजूद रहे।