सड़क से विधानसभा तक उठाएंगे जनता की आवाज : रघुबीर कादयान
झज्जर, 17 जनवरी (हप्र)
बेरी हलके से कांग्रेस विधायक एवं पूर्व स्पीकर डा. रघुबीर सिंह कादयान ने कहा कि बेशक उनकी पार्टी हरियाणा की सत्ता से बाहर है, लेकिन वह यह जरूर चाहेंगे कि उनके हलके की जनता की समस्याओं का समधान समय पर हो। इसके लिए वे जनता की आवाज सड़क से विधानसभा तक उठाएंगे। डा. कादयान शुक्रवार को बेरी के लोक निर्माण विश्राम गृह में जनसमस्याएं सुनने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने इस मौके पर प्रदेश की भाजपा सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की नायब सैनी सरकार जनता की उम्मीदों पर कतई खरा नहीं उतरी है। आज भी प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से खराब है। नशा गांव-गांव पहुंच चुका है और बेरोजगारी की वजह से हरियाणा का युवा अपराध की तरफ जा रहा है। आज हरियाणा में न तो कर्मचारी और न ही व्यापारी, कमेरा, किसान वर्ग खुश है।
भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व किसानों की आमदन को दोगुना करने की बात करता है, लेकिन चिंता की बात है कि किसानों को अपने अधिकार के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। डा.कादयान ने कहा कि इस बार के चुनाव में प्रदेश की जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए मतदान किया था, लेकिन जिस तरह से चुनाव में मतगणना के दौरान गड़बड़ी हुई उसकी वजह से हरियाणा में एक बार फिर भाजपा की जनविरोधी सरकार सत्ता पर काबिज हो गई। इस मौके पर रवि कादयान, नरेश धौड़, ईश्वर डीपी, माजरा के पूर्व सरपंच नरेन्द्र, गब्बर शेरिया भी मौजूद थे।