सकारात्मक एवं मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुए उठायेंगे मुद्दे : दीपेन्द्र हुड्डा
झज्जर/ बहादुरगढ़, 16 नवंबर (निस)
सांसद दीपेंद्र हुड्डा शनिवार को बहादुरगढ़ में आयोजित कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में सकारात्मक एवं मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुए हर वर्ग की आवाज़ उठायेगी। हरियाणा की जनता ने पूरे प्रदेश में कांग्रेस को भाजपा के बराबर मत प्रतिशत देकर जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे अच्छे से निभायेंगे। सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि विपक्ष के 37 विधायकों वाला अब तक का सबसे बड़ा विधायक दल है। सरकार इस गलतफहमी में न रहे कि उसने जैसे-तैसे सरकार बना ली है। अब उसे कोई टोकने वाला नहीं है। कांग्रेस पार्टी मजबूत व सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ेगी और सरकार को उसके वादे पूरे करने पर मजबूर करेगी।
दीपेन्द्र ने कहा कि सभी कांग्रेसजन प्रदेश के आम गरीब, किसान, नौजवान की आवाज़ उठाने के लिए पूरी ताकत से काम करेंगे और पहले की तरह ही हर वर्ग की समस्याओं का समाधान कराने के लिए सड़क से सदन तक आवाज़ बुलंद करेंगे। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने चुनाव के समय जनता से जो-जो वादे किये थे उन्हें अविलंब पूरा करे।
उन्होंने कहा कि चुनाव के समय महिलाओं को प्रतिमाह 2,100 रुपये देने, हर घर गृहणी योजना तहत 500 रुपये में सिलेंडर देने, किसानों की उपज को एमएसपी पर खरीदने, 2 लाख युवाओं को पक्की सरकारी नौकरी, 5 लाख युवाओं के लिए रोजगार के अवसर जैसे तमाम वादे किये थे, लेकिन अब तक उन पर अमल नहीं किया।
प्रदेश के किसान मंडियों में अपनी धान की उपज को 300- 400 रुपए कम भाव में बेचने को मजबूर हैं, तो खाद की किल्लत के चलते थानों में डीएपी के टोकन बंट रहे हैं।
किसानों को खाद के लिए कई-कई दिन, कई-कई घंटे कतारों में इंतजार करना पड़ रहा जबकि खाद की धड़ल्ले से कालाबाजारी हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूत विपक्ष के रूप में भाजपा सरकार पर जनता से किये हर वादे को पूरा करने का दबाव बनाएगी।