मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

श्री सीताराम मंदिर के तालाब में गंदा पानी डाला तो करेंगे विरोध

11:14 AM Jun 16, 2024 IST

यमुनानगर (हप्र) : शहर साढौरा में प्राचीन तालाब गगड़वाला में अपशिष्ट जल प्राधिकरण विभाग हरियाणा सरकार द्वारा तालाब का अमृत सरोवर स्कीम के तहत सौंदर्यकरण 49 लाख रुपे की लागत से किया जा रहा है। पार्षद अंकुश चौहान, प्रतीक बंसल, मुकेश कुमार ने बताया कि इस गगड़वाला तालाब का वर्णन स्कंद पुराण में भी है। इस तालाब में गर्ग ऋषि ने भी तपस्या की हुई है और इस तालाब के साथ प्राचीन श्री सीताराम मंदिर है और इस मंदिर में श्री राम दरबार एवं दक्षिण मुखी हनुमान जी हैं। इस तालाब में मछलियों एवं कछुओं का रैनबसेरा है। यह तालाब शहरवासी एवं आसपास के लोगो की आस्था का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस तालाब में सभी के सुख-दु:ख के कार्य भी किए जाते हैं।

Advertisement

Advertisement