मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बांगर के टैलेंटेड विद्यार्थियों को बढ़ाएंगे आगे : प्रेमलता सिंह

10:21 AM Apr 13, 2025 IST
उचाना में शनिवार को पूर्व विधायक प्रेमलता पत्रकारों से बातचीत करते हुए। -निस

हरदीप श्योकन्द/निस
उचाना, 12 अप्रैल
पूर्व विधायक प्रेमलता ने शनिवार को कहा कि बांगर के टैलेंटेड विद्यार्थियों को आगे बढ़ाया जाएगा।
वे राजीव गांधी महाविद्यालय में पहुंचीं और पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि हम यहां पर दो प्रकार की एकेडमी खोलना चाहते हैं। एक एजुकेशन के लिए और एक स्पोर्ट्स के लिए। बच्चों में आजकल बहुत ज्यादा प्रतियाेगिता बढ़ गई है। बच्चे चाहते हैं कि हम ज्यादा से ज्यादा अच्छे नंबर लें और अच्छे स्कूल में हमारा एडमिशन हो। उन्होंने कहा कि जिला जींद या उचाना काफी पिछड़ा हुआ इलाका है।
यह बांगर का इलाका है। यहां इतनी फैसिलिटी नहीं मिलती। हम चाहते हैं कि स्कूल में बच्चों को हर तरह की सुविधा मिले।
उन्होंने कहा कि हमारी बांगर की एक नई पहल हो। पहले भी चौधरी बीरेंद्र सिंह ने यहां राजीव गांधी कॉलेज की स्थापना की थी। नर्सिंग कॉलेज से बच्चों को अच्छी एजुकेशन मिल रही है। हमारी कोशिश है कि हम अच्छी तरह की एजुकेशन यहां दे सकें।
पूर्व विधायक ने कहा कि हम यहां पर स्पोर्ट्स स्कूल खोलना चाहते हैं। यहां के बच्चों में टैलेंट बहुत ज्यादा है। बच्चों की छंटाई करके जो बच्चे अच्छा खेलते हैं। ऐसे बच्चों का सलेक्शन करके उनको प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जाएगा। जो बच्चे गोल्ड मेडल लेकर आएंगे। बांगर के बच्चों को आगे ले जाने का काम करेंगे। स्पोर्ट्स कोटे से जो अच्छे खिलाड़ी हैं, उनको हमने कमेटी में लिया है। जो अच्छे कोच हैं, उनको भी हमने कमेटी में श्ाामिल किया है। जब तक स्कूल की बिल्डिंग तैयार नहीं होती तब तक दोनों की क्लास हम राजीव गांधी कैंपस में शुरू करेंगे। इस मौके पर सज्जन श्योकन्द, कुमार अनिल, डॉ राजेश, संजीव डूमरखा राजवीर बुडायन जय भगवान गोयल मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement