मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुए हर वर्ग की आवाज़ उठायेंगेः दीपेंद्र हुड्डा

10:28 AM Nov 16, 2024 IST
रोहतक के गांव हुमायूंपुर में आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम को संबोधित करते सांसद दीपेंद्र हुड्डा। -निस

रोहतक, 15 नवंबर (निस)
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार इस गलतफहमी में न रहे कि उसने चुनाव में जैसे-तैसे करके सरकार बना ली है। अब उसे कोई पूछने वाला नहीं है। हम प्रदेश में सकारात्मक एवं मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुए हर वर्ग की आवाज़ उठायेंगे। सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि विपक्ष के 37 विधायकों वाला विधायक दल हरियाणा में अब तक का सबसे बड़ा विधायक दल है। हरियाणा की जनता ने पूरे प्रदेश में कांग्रेस को भाजपा के बराबर मत प्रतिशत देकर जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे अच्छे से निभायेंगे। शुक्रवार को सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने गांव हुमायूंपुर बखेता में दादी पिलासन मंदिर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। दीपेंद्र हुड्डा ने विश्वास दिलाया कि सभी कांग्रेसजन प्रदेश के आम गरीब, किसान, नौजवान की आवाज़ उठाने के लिए पूरी ताकत से काम करेंगे और पहले की तरह ही हर वर्ग की समस्याओं को उठायेंगे। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार ने चुनाव के समय जनता से जो-जो वादे किये थे उन्हें पूरा करे।
कांग्रेस पार्टी मजबूत व सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने में किसी तरह की कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। सरकार को उसके चुनावी वादे पूरे करने को मजबूर करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में हुए विधान सभा चुनाव के समय महिलाओं को प्रतिमाह 21 सौ रुपये देने, हर घर गृहणी योजना तहत पांच सौ रुपये में सिलेंडर देने, किसानों की उपज को एमएसपी पर खरीदने, दो लाख युवाओं को पक्की सरकारी नौकरी, पांच लाख युवाओं के लिए रोजगार के अवसर जैसे तमाम वादे किये लेकिन अब तक उन पर अमल नहीं किया। प्रदेश के किसान मंडियों में अपनी धान की उपज को 300 से 400 रुपए कम भाव में बेचने को मजबूर हैं, तो खाद किल्लत के चलते थानों से खाद के टोकन बंट रहे हैं। किसानों को खाद के लिए कई-कई दिन, कई-कई घंटे कतारों में इंतजार करना पड़ रहा जबकि खाद की धड़ल्ले से कालाबाजारी हो रही है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने 2014, 2019 में अपने चुनाव घोषणा पत्र में जनता से जो वादे किये थे, उन्हें भी भुला दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूत विपक्ष के रूप में भाजपा सरकार पर जनता से किये हर वादे को पूरा करने का दबाव बनाएगी।

Advertisement

Advertisement