शिक्षा, शिक्षकों के हितों पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे : रामफल दयोहरा
कैथल, 25 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ (संबद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एवं स्कूल टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया) की जिला कार्यकारिणी की बैठक जवाहर पार्क स्थित संगठन कार्यालय में हुई। ध्यक्षता जिला प्रधान रामफल दयोहरा ने व संचालन जिला सचिव अमरनाथ किठानिया ने किया। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार लगातार शिक्षा व शिक्षकों के हितों पर लगातार हमला कर रही है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
राज्य महासचिव रामपाल शर्मा, उपमहासचिव कृष्ण नैन व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान शिवचरण ने कहा कि रूल 2012 के अनुसार हरियाणा सरकार 50 प्रतिशत अंकों की आड़ में अध्यापकों को एसीपी प्रदान नहीं कर रही है। काफी शिक्षकों की नियुक्ति इन नियमों के लागू होने से पहले की है। अत: स्पष्ट है कि इन नियमों की आड़ में हरियाणा सरकार एसीपी नहीं देना चाहती जो कि अध्यापकों के साथ सरासर अन्याय है। एक तरफ तो भाजपा सरकार पारदर्शिता का ढोल पीट रही है, दूसरी तरफ कोई न कोई बहाना लेकर अध्यापकों को लाभ प्रदान नहीं करती है। ब्लॉक वर्ष समाप्त होने पर भी एलटीसी प्रदान नहीं की गई है।
उन्होंने कहा कि अप्रैल माह तक सभी अध्यापकों के तबादले किए जाएं और इसकी तैयारी अभी से विभाग द्वारा की जानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि पढ़ाई के समय में अध्यापकों के प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जा रहे हैं जो कि सरासर गलत है। इस अवसर पर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला कैशियर शीशपाल शर्मा, शमशेर कालिया, विद्यावती, सतीश कुमार, कृष्ण आर्य, नारायण दत्त, सतपाल पांचाल, सुरजीत सिंह, मस्तराम शास्त्री, विक्रम कौल, जयभगवान चौहान, राजकुमार कश्यप, विक्रम सैनी, महिपाल, रणधीर शर्मा, सतबीर सिंह, सुशील कुमार, जोगिंदर सिंह, राजेश कुमार, सुशील सौदा, प्रवीण कुमार व मोहन लाल विशेष रूप से मौजूद रहे।