मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भ्रष्टाचारियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शेंगे : राजेश नागर

06:33 AM Jan 22, 2025 IST

चंडीगढ़, 21 जनवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा राजस्व विभाग द्वारा तैयार की भ्रष्ट पटवारियों की सूची सार्वजनिक होने के बाद जहां प्रदेश भर के पटवारी हड़ताल पर हैं, वहीं आज इस मामले में प्रदेश के खाद्य आपूर्ति मंत्री ने सरकार का पक्ष रखते हुए साफ किया कि भ्रष्टाचारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। हरियाणा में पिछले सप्ताह 370 भ्रष्ट पटवारियों की एक गोपनीय सूची सार्वजनिक हो गई थी।
विभागीय रिपोर्ट में कहा गया था कि 174 के करीब पटवारी तो ऐसे हैं, जिन्होंने अपने स्तर पर सहयोगी रखे हुए हैं। यह सूची सार्वजनिक होने के बाद सरकार जहां इस मामले की जांच करवा रहे हैं कि यह गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया पर कैसे पहुंचा वहीं प्रदेश भर के पटवारी सोमवार से काले बिल्ले लगाकर काम कर रहे हैं। सोमवार को पटवारियों ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन भी किए।
मंगलवार को भी प्रदेशभर में पटवारियों ने काले बिल्ले लगाकर विरोध दर्ज करवाया। इस बीच मंगलवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि जिनके नाम इस सूची के माध्यम से सार्वजनिक हुए हैं उन्हें दिक्कत होना स्वाभाविक है। सरकार के स्तर पर इस तरह की सूची पहली बार है। इसका विरोध करने की बजाय सराहना होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी जनता से डीलिंग वाली सीट पर बैठते हैं उन्हें अपने आचरण को बदलना चाहिए। तहसीलदारों की सूची के बारे में राजेश नागर ने कहा कि यह सूची किस स्तर पर लीक हुई है इसकी जांच की जा रही है, लेकिन यह भी साफ है कि दागियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि पटवारियों की सूची पूरी तरह से जांच के बाद तथ्यों के आधार पर बनी है। यह एक दिन में हुआ कार्य नहीं है। बकायदा जांच के बाद ही सीआईडी ने अपनी रिपोर्ट दी है।

Advertisement

Advertisement