नयागांव में बनाए घरों को टूटने नहीं देंगे : जोशी
मनीमाजरा चंडीगढ़ 20 नवंबर ( हप्र)
सुखना वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी के आसपास 3 किलोमीटर ईएसज़ेड (ईको सेंसिटिव ज़ोन) रखने की वन एवं वन्यजीव संरक्षण विभाग पंजाब द्वारा पंजाब कैबिनेट की अप्रूवल हेतु प्रस्तावित अधिसूचना को रुकवाने हेतु नयागांव म्यूनिसपल कौंसिल के अंतर्गत आने वाले कांसल, करोरां और नाडा के महत्वपूर्ण समाजिक व धार्मिक शख्सियतों, राजनैतिक नेताओं, पार्षदों की बैठक बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विनीत जोशी की अध्यक्षता में नयागांव के ढिल्लों फार्म पर हुई ।
बैठक मे निर्णय हुआ कि अपने घरों को टूटने से बचाने हेतु, पार्टी लाइन से ऊपर उठकर, नयागांव घर बचाओ मंच के बैनर के तले इकट्ठा हो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर जोशी ने कहा कि उम्र भर मेहनत कर, पाई-पाई जोड़ कर अपने सपनों का घर बनाने वाले, मेहनतकश लोगों के परिश्रम को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। सबसे मिलकर पहले सरकार से बातचीत करेंगे और अगर फिर भी बात ना बनी या उन्होंने सुनी नहीं तो संघर्ष करेंगे पर नयागांव म्यूनिसपल कौंसिल के अंतर्गत आने वाले कांसल, करोरां और नाडा के मकानों को टूटने
नहीं देंगे।
बैठक में पार्षद सुरिन्दर बब्बल, पार्षद प्रमोद कुमार, पार्षद विनोद बंदोलिया, बबलू कोरी व रिंकू नागरा, समाज सेवी दीप ढिल्लों, मंडल प्रधान भाजपा जोगिंदर पाल गुज्जर, अखिल भारतीय वाल्मीकि सभा के प्रधान मुकेश चनालिया, निरंकारी प्रचारक वकील सतीश बालयान, गुगा माड़ी जनता कालोनी के चेयरमैन संजय काग्रा, पूर्वांचल सभा से वरीन्द्र यादव, बड़ साहिब गुरुद्वारा कमेटी से सत्नाम सिंह ढिल्लों,उमेश गुलियानी, देस राज बंसल, ज्ञानचंद भंडारी, कामेश्वर साह, अतुल अरोड़ा, सुशील रोहिल्ला, अवतार सिंह, सुखदेव कौशिश व गोला कांसल मौजूद रहे।