मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नालागढ़ में विकास कार्यों में धन की कमी नहीं आने देंगे : बावा

10:17 AM Apr 13, 2025 IST
featuredImage featuredImage
नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा लोनिवि के अधिशासी अभियंता परवसर सिंह को 79 लाख का चैक विकास कार्यों के लिए सौंपते हुए।

बीबीएन, 12 अप्रैल (निस)
नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा ने कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से नालागढ़ हल्के में हर संभव विकास कार्य करवाये जा रहे हैं। युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए नए खेल मैदान, सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जा रहा है।
भूमि कटाव को रोकने को क्रेट वायर लगाने व पक्के नालों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। यह बात विधायक ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता को 79 लाख का चैक प्रदान करते हुए कही। उन्होंने कहा कि नालागढ़ का विकास करवाना ही उनकी पहली प्राथमिकता है। इसके तहत यह राशि विभाग को सौंपी गई है।
विधायक बावा ने कहा कि आने वाले समय में ये विकास के कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। हरदीप बावा ने कहा कि नालागढ़ के विकास के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। हलके की सभी पंचायतों में एक समान विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता परवसर सिंह, सहायक अभियंता राजकुमार, जेई राजेश कुमार, गोपाल चौधरी समेत अन्य उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement