For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एक इंच जमीन भी एक्वायर नहीं होने देंगे : बादल

09:07 AM Jun 10, 2025 IST
एक इंच जमीन भी एक्वायर नहीं होने देंगे   बादल
Advertisement

लुधियाना, 9 जून (निस)
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज आम आदमी पार्टी सरकार की निंदा करते हुए कहा कि उसने अपने खजाने भरने के लिए शहर के साथ लगती 24 हजार एकड़ उपजाउ कृषि जमीन के अनावश्यक अधिग्रहण को वित्तपोषित करने के लिए सरकारी बांड बेचे हैं। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस पूरे कदम को करोड़ों का घोटाला करार देते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा,‘ करदाता जमीन अधिग्रहण के लिए 1000 करोड़ रुपये के अत्यधिक कर्ज का भुगतान करेंगें, वहीं आम आदमी पार्टी एक्वायर करने की प्रक्रिया का उपयोग पैसे बनाने के लिए करेगी। इस रिश्वत के बदले प्राॅपर्टी डीलरों और जमीन माफियाओं को पिछली तारीखों में जमीन उपयोग में बदलाव का वादा कर रही है।’ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हजारों किसानों की परेशानी पर आंखें मूंद ली है। उन्होंने कहा,‘ अकाली दल किसानों की जमीनों को बचाने के लिए वचनबद्ध है। इसीलिए हम हम इस जमीन का एक इंच भी एक्वायर नहीं होने देंगे। हम इस घोटाले का पर्दाफाश करने और अकाली दल की सरकार बनने पर इन भ्रष्ट गतिविधियों के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement