गुड़गांव की जनता का एक भी वोट जाया नहीं हाेने देंगे : राहुल फ़ाज़िलपुरिया
गुरुग्राम, 5 मई (हप्र)
जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार राहुल यादव फ़ाज़िलपुरिया ने अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत वाटिका, धनकोट और झाड़सा समेत करीब डेढ़ दर्जन जगहों पर दौरे और जनसभाएं कीं। राहुल ने आश्वासन दिलाया कि अगर जनता उन्हें चुनकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजती है तो वे उनके इस भरोसे को कभी नहीं तोड़ेंगे और गुड़गांव की जनता का एक भी वोट जाया नहीं जाने देंगे।
फ़ाज़िलपुरिया ने कूड़े की समस्या से त्रस्त लोगों से मुलाकात कर उनकी परेशानी सुनीं और उन्हें समाधान का भरोसा दिलाया। फ़ाज़िलपुरिया ने कहा कि मात्र गंदगी के कारण न जाने कितनी बीमारियां हो रही हैं। नियमित साफ़-सफाई से इन बीमारियों से आसानी से बचा जा सकता है। परंतु साफ़ सफाई की भी उचित व्यवस्था नहीं है। मौजूदा सांसद पर निशाना साधते हुए फ़ाज़िलपुरिया ने कहा कि अब केवल बोलने से काम नहीं चलेगा। गांवों को आज शहरों का डंपयार्ड बना दिया गया है। गांव में पड़े उस कूड़े की सुध लेने वाला कोई नहीं है। राहुल ने कहा कि उन्होंने गुड़गांव के लोगों की सेवा करने का आजीवन व्रत लिया है। ये संघर्ष की लड़ाई है और वे इस लड़ाई में उतर चुके हैं।