मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नवनियुक्त जत्थेदार का ताजपोशी समारोह नहीं होने देंगे : नलवी

06:42 AM Mar 10, 2025 IST

गुरतेज सिंह प्यासा/ निस
संगरूर, 9 मार्च
अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह और केसगढ़ साहिब के जत्थेदारों को हटाए जाने के बाद सिख समुदाय बंट गया है। निहंग संगठनों ने आंतरिक कमेटी द्वारा नवनियुक्त जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज की 10 मार्च को ताजपोशी का विरोध किया है। निहंग संगठनों ने ऐलान करते हुए साफ कर दिया है कि सोमवार को कार्यक्रम नहीं होने दिया जाएगा। सभी निहंग सिंह संगठनों से पहुंचने का अनुरोध किया गया है। अगर फैसला वापस न लिया गया तो बड़ा अभियान चलाया जाएगा। जत्थेदार अकाली बाबा बलबीर सिंह ने 96 करोड़ी प्रधान शिरोमणि पंथ अकाली बुड्ढा दल पांचवें तख्त के सभी संगठनों से इसकी अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी संगठनों से संपर्क किया गया है और इस बात पर सहमति बनी है कि कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Advertisement

सिंह साहिबों का सम्मान बनाए रखने के लिए कानून बने

हरियाणा के वरिष्ठ सिख नेता एवं हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य दीदार सिंह नलवी ने कहा कि तख्त साहिब के जत्थेदारों के सम्मान को बरकरार रखने के लिए कानून बनाना समय की मांग है। जत्थेदारों का सिख धर्म में सर्वोच्च स्थान है जिसे हर हाल में बरकरार रखा जाना चाहिए। रविवार को सुनाम में एक कार्यक्रम में शामिल हुए नलवी ने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और शिरोमणि अकाली दल अक्सर अपनी राजनीतिक इच्छाओं को पूरा करने के लिए श्री अकाल तख्त साहब का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन जब उनकी इच्छाएं पूरी नहीं होती हैं, तो वे जत्थेदार साहिबों के साथ इस तरह का व्यवहार करते हैं, जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।

Advertisement
Advertisement