For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

वकीलों की सुरक्षा, गरिमा से नहीं होने देंगे खिलवाड़ : बार प्रधान

07:43 AM Apr 11, 2025 IST
वकीलों की सुरक्षा  गरिमा से नहीं होने देंगे खिलवाड़   बार प्रधान
Advertisement

हिसार, 10 अप्रैल (हप्र)
उकलाना में नायब तहसीलदार और अधिवक्ता के बीच विवाद मामले को लेकर बृहस्पतिवार को जिला बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई।
बैठक में बार प्रधान संदीप बूरा, सचिव समीर भाटिया उकलाना तहसील के संबंधित अधिवक्ता और हिसार बार एसोसिएशन के सदस्य दुष्यंत नैन ने घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यह घटना 8 अप्रैल को उकलाना तहसील में हुई जब एक जमीन की रजिस्ट्री को लेकर नायब तहसीलदार और अधिवक्ता दुष्यंत के बीच कहासुनी हो गई। नायब तहसीलदार ने अधिवक्ता के साथ अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया और उनके स्टाफ ने अधिवक्ता को धक्का देकर कार्यालय से बाहर निकाल दिया। बार के प्रधान संदीप बूरा ने बताया कि इस घटना की जानकारी हिसार जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है। उन्होंने कहा की वकीलों की सुरक्षा और गरिमा से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। कार्यकारिणी समिति ने इस मामले की कड़े शब्दों में निंदा की और अधिवक्ता के समर्थन में 11 अप्रैल को एक दिन की सांकेतिक हड़ताल का फैसला लिया। साथ ही संबंधित अधिवक्ता द्वारा तहसीलदार के खिलाफ केस दर्ज करवाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
बैठक में उपप्रधान विकास पूनिया, सचिव समीर भाटिया, सहसचिव सुनील भारद्वाज, कोषाध्यक्ष सुनील सहदेव, अधिवक्ता जगदीश बिश्नोई, सुरेंद्र आनंद, महेंद्र नैन, प्रेमचंद मित्तल, अनेन्दर लोरा, प्रदीप बाजिया, बंसी लाल गोदारा, कलम सिंह सेहरावत, दिक्षेश जाखड़, बजरंग इंदल सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement