For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

अमृतपाल की लोकसभा सदस्यता रद्द करने को लेकर अमित शाह से मिलेंगे : वीरेश शांडिल्य

07:05 AM Jul 10, 2024 IST
अमृतपाल की लोकसभा सदस्यता रद्द करने को लेकर अमित शाह से मिलेंगे   वीरेश शांडिल्य
पिपली विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत करते वीरेश शांडिल्य। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 9 जुलाई (हप्र)
एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि लोकसभा के स्पीकर को किसी कीमत पर भी खालिस्तानी मुहिम चलाने वाले अमृतपाल सिंह को लोकसभा सदस्यता के रूप में शपथ नहीं दिलानी चाहिए थी। अमृतपाल सिंह के शपथ लेने से पूरे विश्व में बैठे खालिस्तानियों को केंद्र सरकार ने ताकत दी है, जिसका नुकसान पंजाब व देश को होगा। उन्होंने कहा कि यदि अमृतपाल सिंह की सदस्यता लोकसभा का हाउस बुलाकर राष्ट्रहित में रद्द नहीं की गई तो पंजाब में फिर आतंकवाद आएगा। वे मंगलवार को पिपली विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खालिस्तानी मुहिम चलाने वाले डिबरूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह की सदस्यता रद्द करने को लेकर देश के गृह मंत्री अमित शाह, स्पीकर ओम बिरला, पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को ज्ञापन देगा और मांग करेगा कि पंजाब की विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजा जाए कि अमृतपाल सिंह की सदस्यता पंजाब की अमन और शांति को बचाने के लिए रद्द की जाए। शांडिल्य ने कहा कि 5 जुलाई को अमृतपाल सिंह शपथ लेता है और 4 जुलाई को खालिस्तानियों ने निहंग के बाणे में हिन्दू नेता को लुधियाना में तलवारों से काट दिया, जो जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। खालिस्तानियों ने ऐसा कर हिन्दू समाज में दहशत डालने की शुरुआत शुरू कर दी है। शांडिल्य ने कहा कि अमृतपाल सिंह संविधान विरोधी है, कानून विरोधी है, तिरंगा विरोधी है और पाकिस्तान की आईएसआई का समर्थक है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×