For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

प्रधानमंत्री की मुहिम को अभियान बनाकर जन-जन तक पहुंचाएंगे : देवेन्द्र चौधरी

09:02 AM Jul 16, 2024 IST
प्रधानमंत्री की मुहिम को अभियान बनाकर जन जन तक पहुंचाएंगे   देवेन्द्र चौधरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर शुरू किए अभियान के तहत फरीदाबाद के सैनिक विहार सेक्टर-88 में सोमवार को पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करते निर्वतमान वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी। साथ हैं राकेश धुन्ना व अन्य। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 15 जुलाई (हप्र)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर शुरू किए गए अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत द एक्स सैनिक सोसायटी के निवर्तमान प्रधान राकेश धुन्ना के संयोजन में सैनिक विहार सेक्टर-88 में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि के रूप में नगर निगम के निवर्तमान वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी ने कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने गणमान्य लोगों के साथ विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे और इन पौधों की पेड़ बनने तक देखभाल करने का संकल्प लिया। उपस्थितजनों ने एक स्वर में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए अभियान को जन अभियान बनाकर लोगों तक पहुंचाने का ऐलान किया।
इस मौके पर देवेंद्र चौधरी ने कहा कि पेड़-पौधों के बिना पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं है। मौजूदा समय में पेड़-पौधों की घटती संख्या के चलते पर्यावरण का संतुलन बिगड़ता जा रहा है, जो कि मानव जाति के लिए खतरे की घंटी है, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमजन को पर्यावरण से जोड़ने के लिए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की है। सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं भी जनहित के इस कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रही हैं।
इस अवसर पर सैनिक सोसायटी के नितर्वमान प्रधान राकेश धुन्ना ने कहा कि उनकी सोसायटी समय-समय पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन करती रहती है।
इस अवसर पर प्रवीण चौधरी, सुशील शर्मा, पूनम आहूजा, हरेंद्र भडाना, मुनेश राय, सतीश कुमार, अशोक त्यागी, जय किशन, संदीप नेहरा, राजीव भनोट, आशीष गुप्ता, जेके बडेशरा व सोसायटी के अन्य सदस्य भी मौैजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×