मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरुग्राम को श्रेष्ठ बनाएंगे : नवीन

09:56 AM Sep 26, 2024 IST
गुड़गांव हलके से निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल प्रचार करते हुए। -हप्र

गुरुग्राम, 25 सितंबर (हप्र)
गुड़गांव से निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल ने कहा कि हमें अपने शहर गुरुग्राम से बिजली, पानी, सड़क, सीवरेज, स्वच्छता, पर्यावरण, भूजल स्तर समेत तमाम सुविधाओं में सुधार करके एक मॉडल शहर के रूप में विकसित करना है। इन सब सुविधाओं को दुरुस्त करके हम अपने शहर को सर्वश्रेष्ठ शहर बनाएंगे।
उन्होंने यह बात बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के दौरान कही। उन्होंने कई इलाकों में सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रमों में शिरकत की। लोगों से वोट की अपील करते हुए गिलास के निशान पर वोट देने की अपील की। नवीन गोयल ने कहा कि इस बार का चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है। यह चुनाव गुरुग्राम के विकास का रास्ता, युवाओं का भविष्य तय करेगा। उन्होंने ने दोहराया कि राजनीति में आने का उनका मकसद राजनीति करना नहीं है। वे शुरू से ही सेवा करते रहे हैं और सेवानीति ही उनका उद्देश्य है। कैनविन फाउंडेशन सेवा का एक प्लेटफार्म तैयार किया गया है। समाज की चिकित्सा संबंधी सेवाएं यहां से की जा रही हैं। और भी बहुत से सेवा कार्य, जनसुविधाएं ऐसी हैं, जो सरकार का हिस्सा बनकर ही पूरी की जा सकती हैं, इसलिए उन्होंने राजनीति में कदम बढ़ाए। उन्हें खुशी है कि गुड़गांव सेवानीति को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है।

Advertisement

Advertisement