मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फरीदाबाद को इंदौर जैसा स्वच्छ शहर बनाएंगे : प्रवीण जोशी बत्रा

09:16 AM Jun 01, 2025 IST
फरीदाबाद में शनिवार को डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की मीटिंग में मेयर प्रवीण बत्रा जोशी को स्मृति चिन्ह भेंट करते एसो. प्रधान श्रीराम अग्रवाल व अन्य।

फरीदाबाद, 31 मई (हप्र)
फरीदाबाद की मेयर प्रवीण बत्रा जोशी ने कहा कि उनका मायका उद्योगपतियों और ससुराल राजनीतिक लोगों वाला है। इसलिए उद्यमियों की समस्याओं से भली भांति परिचित हैं। उन्होंने कहा कि उनका संकल्प है कि फरीदाबाद इंदौर जैसा स्वच्छ एवं सुंदर शहर बने, इसके लिए हम सभी को मिलकर सहयोग करने की जरूरत है।
डीएलएफ इंडस्ट्रीज सहित शहर में अतिक्रमण, अवैध निर्माण, जलभराव और गंदगी जैसी पुरानी समस्याओं के समाधान के लिए आम जनता और उद्यमियों के साथ समर्थन के बिना यह संभव नहीं है। मेयर जोशी ने सेक्टर-21 सी स्थित पार्क प्लाजा होटल में डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की जनरल बॉडी मीटिंग में बतौर मुख्य अतिथि यह बात कही।
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की जनरल बॉडी मीटिंग में अध्यक्ष श्रीराम अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष जेपी मल्होत्रा, टीसी धवन, अभय बजाज, रोहित रूंगटा द्वारा मेयर प्रवीण बत्रा जोशी का बुके एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल द्वारा डीएलएफ संबंधित तमाम समस्याओं के समाधान के लिए एक मांग पत्र भी सौंपा गया। मेयर प्रवीण बत्रा जोशी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्योगपतियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष श्रीराम अग्रवाल, महासचिव अभय बजाज, एमपी रूंगटा, टी सी धवन, पूर्व अध्यक्ष जे पी मल्होत्रा, उप प्रधान एमएल गोयल, अजीत चावला, विशाल मल्होत्रा, भूपेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, संयुक्त सचिव शरद कुमार, निशांत, ललित भूंबला, चेयरमैन कोऑर्डिनेटर रोहित रूंगटा, सौरभ कोचर, सलाहकार पवन कुमार कोहली, अनिल मित्तल, अजय काक सहित डीएलएफ के उधमी काफी संख्या में उपस्थित रहे।

Advertisement

अतिक्रमण, अवैध निर्माण, गंदगी से शहर परेशान

डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष श्रीराम अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि फरीदाबाद में सुईं से लेकर सैटेलाइट तक का सामान बनता है। शहर के हाईवे के दोनों तरफ इंडस्ट्री है, उसके पीछे आबादी बसी हुई है। आज शहर में अतिक्रमण, अवैध निर्माण, जलभराव और गंदगी जैसी पुरानी समस्याओं से आम जनमानस के साथ उद्यमी परेशान हैं। विगत दस सालों से बहुत कार्य हुए अब इन मूलभूत समस्याओं के समाधान पर भी कार्य शुरू हो चुके हैं। इसमें तेजी लाने की जरूरत है। हमें नगर निगम और हरियाणा सरकार के साथ-साथ अपनी मेयर से बहुत उम्मीदें हैं। एसोसिएशन द्वारा तैयार भविष्य का डीएलएफ कैसा हो, विषय पर आधारित एक वीडियो मेयर प्रवीण बत्रा जोशी को प्रोजेक्ट के माध्यम से बड़ी स्क्रीन पर दिखाई गई। कार्यक्रम का मंच संचालन रोहित रूंगटा द्वारा किया गया।

Advertisement
Advertisement