For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

उत्तराखंड समाज के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे : सतिंद्र रावत

08:03 AM Jul 14, 2025 IST
उत्तराखंड समाज के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे   सतिंद्र रावत
पदभार ग्रहण करने के बाद उत्तराखंड पर्वतीय सभा, जीरकपुर की नव-निर्वाचित कार्यकारिणी। –हप्र
Advertisement

जीरकपुर, 13 जुलाई (हप्र)
उत्तराखंड पर्वतीय सभा जीरकपुर के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधान पद पर सतिन्दर सिंह रावत, महासचिव दीपक नेगी सहित सभी पदाधिकारियों ने कार्यभार संभाला। समाजसेवी जगदीश असवाल, थान सिंह बिस्ट और दरबान सिंह नेगी ने उन्हें शपथ दिलाई।
समारोह में निवर्तमान प्रधान रणजीत सिंह भंडारी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बलबीर सिंह, मनोज कांत, महेन्द्र रावत, रविन्द्र बिष्ट, सोहन सिंह बुटोला, भरत सिंह रावत, कुँवर सिंह रावत, मनीष गुसाईं, सुनील बिष्ट, रोशन सिंह बिष्ट और दिनेश नेगी ने भी पदभार ग्रहण किया। नव-निर्वाचित प्रधान सतिन्दर सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंडी समाज के उत्थान और भावी पीढ़ी को अपनी मातृभाषा एवं संस्कृति से जोड़ने के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित
किए जाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement