बहादुरगढ़ को बनाएंगे बदहाल से बेहतर : राजेश जून
बहादुरगढ़, 25 अगस्त (निस)
वरिष्ठ समाजसेवी राजेश जून ने जनसंपर्क के दौरान कहा कि यह हलका वासियों का प्यार, स्नेह और आशीर्वाद है जो पिछले 10 वर्षों से हम बहादुरगढ़ के एक-एक मतदाता से जुड़कर उनके हर सुख-दुख में शामिल होने का प्रयास कर रहे हैं। उसी का नतीजा है कि आज बहादुरगढ़ की जनता ने चुनाव से पहले ही उन्हें जीत का आशीर्वाद दे दिया है। राजेश जून ने कहा कि बदहाल बहादुरगढ़ को बेहतर बहादुरगढ़ बनाने के लिए हम चुनाव जीतने के बाद दिन-रात प्रयास करेंगे। बहादुरगढ़ की समस्याओं को गिनवाते हुए राजेश जून ने कहा कि हर समस्या का निदान है, यदि मन से और अपने कर्म से, मेहनत से प्रयास किया जाए। बहादुरगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने बहादुरगढ़ से हमेशा सौतेला व्यवहार किया है। 10 साल में यहां कोई विकास कार्य नहीं हुए। बहादुरगढ़ को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया गया तो दूसरी ओर बहादुरगढ़ वासियो को अपेक्षित समझ कर उनकी आवाज को ना विधानसभा में उठाया गया न ही बहादुरगढ़ के हकों की लड़ाई लड़ी गई।
राजेश जून ने विश्वास जताते हुए कहा की आप लोगों के आशीर्वाद से हम मिलकर बहादुरगढ़ की तस्वीर बदलने का काम करेंगे।