बादशाहपुर को बनायेंगे आदर्श विधानसभा क्षेत्र : मनीष यादव
गुरुग्राम, 21 जुलाई (हप्र)
बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी रहे मनीष यादव ने आज बादशाहपुर में अपने कार्यालय का उद्घाटन कर चुनावी शंखनाद कर दिया है। सुबह सोहना रोड पर पुलिस स्टेशन के पास स्थित कार्यालय के उद्घाटन के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और समर्थक उपस्थित थे।
उद्घाटन समारोह में मनीष यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए अपना चुनावी एजेंडा स्पष्ट किया। उन्होंने कहा बादशाहपुर के विकास के लिए उनके पास एक ठोस योजना है। पिछले 5 सालों में तो खासतौर से बारीकी से क्षेत्र की समस्याओं को मैंने समझा है और उन्हें हल करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। उन्होंने अपने चुनावी एजेंडे में बुनियादी ढांचे के विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने का वादा किया।
उन्होंने कहा कि बादशाहपुर को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाएंगे, जहां हर नागरिक को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और उनका जीवन स्तर ऊंचा होगा। भाजपा की टिकट पर बादशाहपुर से मनीष यादव पिछला चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी राकेश दौलताबाद से कुछ मतों के अंतर से ही पराजित हुए थे।