सरकारी नौकरियों में आयु सीमा बढ़ाने के लिए संशोधन करेंगे : भगवंत मान
संगरूर/राजपुरा, 3 दिसंबर (निस)
पटियाला में आज मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने न्याय एवं स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों के लिए युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा,‘ये नौकरियां बहुत पहले मिल जानी चाहिए थीं। कई युवाओं की उम्र नारे लगाते-लगाते गुजर गई, लेकिन आप सरकार अब ऐसे लोगों को भी नौकरी के अवसर देने के लिए जरूरी संशोधन करेगी। सरकारी नौकरियों में आयु सीमा बढ़ाने के लिए संशोधन करेंगे।’ उन्होंने कहा कि आप सरकार अब युवाओं को कई मौके दे रही है और युवाओं को परीक्षाओं की तैयारी करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अब तक 50 हजार नौकरियां दे चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रातोंरात मिली जीत ज्यादा दिन तक नहीं टिकती लेकिन संघर्ष से मिली जीत हमेशा कायम रहती है, भले ही वह राजनीति क्यों न हो। मुख्यमंत्री ने युवाओं से अपील की कि वे अपनी उपलब्धियों पर अहंकार न करें, बल्कि विनम्रता से काम करें और अधिक सफलता के लिए कड़ी मेहनत करें। भगवंत सिंह मान ने नए नियुक्त युवाओं से कहा कि ऊंचे पदों पर पहुंचने के बाद भी जमीन से जुड़े रहें और कठिन परिश्रम में विश्वास रखें क्योंकि यही सफलता की असली कुंजी है। मुख्यमंत्री ने पंजाब को मेडिकल शिक्षा का केंद्र बनाने के लिए राज्य सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि एसएएस नगर (मोहाली), कपूरथला, संगरूर, होशियारपुर और मलेरकोटला में बनाए जा रहे मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य पूरी तेजी से चल रहा है।
‘सुखबीर न पंजाबी स्कूल में पढ़े, न पंजाब के स्कूल में पढ़े, पर पंजाब पर राज का सपना देख रहे’
मुख्यमंत्री ने सुखबीर बादल के बारे में कहा कि वह पंजाबी स्कूल में नहीं पढ़े और वह पंजाब के स्कूल में नहीं पढ़े, वह पंजाब पर राज करने का सपना देख रहे हैं। कैप्टन अमरेंद्र के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि महलों में रहने वाले लोग मुगलों के राज में मुगलों के साथ थे, अंग्रेजों के राज में अंग्रेजों के साथ और अब भाजपा के राज में भाजपा के साथ हैं। इसी तरह भगवंत सिंह मान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुमलों के विशेषज्ञ हैं, जो किसी भी घटना या स्थान से खुद को जोड़ सकते हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पटियाला शहर के साथ अपनी यादों को याद किया और अपने पुराने दोस्त और फिल्म अभिनेता बिन्नू ढिल्लों का भी जिक्र किया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह, विधायक अजीत पाल सिंह कोहली, चेतन सिंह और उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं।