एनआईटी के विकास में नहीं छोड़ेंगे कसर : यशवीर डागर
फरीदाबाद, 18 अगस्त (हप्र)
एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता यशवीर डागर ने रविवार को जवाहर कॉलोनी की सौभाग्य वाटिका में महिला सम्मलेन का आयोजन किया। सम्मेलन में समूचे क्षेत्र से बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपनी भागीदारी निभाई। इस दौरान यशवीर डागर ने बहनों से राखियां बंधवाते हुए विश्वास दिलाया कि अगर उनके आशीर्वाद से वह विजयी होकर विधानसभा में पहुंचे तो एनआईटी क्षेत्र को विकास के मामले में सबसे अव्वल बनाने का काम करेंगे। डागर ने कहा कि एनआईटी क्षेत्र पिछले पांच सालों से बदहाली का शिकार बनकर रह गया है, कालोनियों में गलियां टूटी पड़ी है, सीवरेज ओवरफ्लो हो रही है। पीने के पानी की भारी किल्लत है, सड़कें टूटी हुई हैं, लेकिन मौजूदा कांग्रेस विधायक स्वार्थ की राजनीति में व्यस्त है, उन्हें जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। डागर ने कहा कि एनआईटी क्षेत्र उनका परिवार है और इस परिवार की वह लायक बेटे की तरह सेवा कर रहे हैं और लोगों की समस्याओं को दूर करवाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व वाली सरकार हर वर्ग का उत्थान करने में जुटी है और वह लोगों को यह विश्वास दिलाते हैं कि अगर क्षेत्र की जनता ने उन्हें विधायक चुनकर चंडीगढ़ में भेजा तो वह लोगों की हर समस्या का जड़ से समाधान करवाने का काम करेंगे।