हर जरूरतमंद की मदद कर मुख्यधारा में लाएंगे: डॉ. अरविंद शर्मा
गोहाना (सोनीपत), 5 जनवरी (हप्र)
सहकारिता, कारागार, चुनाव, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि समाज मे हर जरूरतमंद को अपने साथ लेकर आगे बढ़ाना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाने पर जोर दें और उन्हें एक अच्छा नागरिक बनाएं। ऐसा होगा, तभी हम भारत को विकसित भारत बनाने के सपने को पूरा कर पाएंगे।
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा का रविवार शाम को छपरा गांव में सर्व ब्राह्मण कल्याण समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में अभिनंदन किया गया। मंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी निरंतर अंत्योदय की भावना से गरीब व्यक्ति के उत्थान को लेकर काम कर रहे हैं। उसी विचार पर आगे बढ़ते हुए हमें भी हर जरूरतमंद को मिलकर मजबूत बनाना है।
सम्मान समारोह में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा के सामने ग्रामीणों द्वारा जलभराव, जर्जर सडक़ें व माइनर जीर्णोद्धार से लेकर बस को लेकर यात्रियों को हो रही समस्या के बारे बताया गया तो उन्होंने मौके पर मौजूद एसडीएम अंजलि श्रोतिया को सभी समस्याओं को नोट करने के साथ-साथ उनके समाधान के लिए निर्देश दिए। यही नहीं विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भी कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने मौके पर ही फोन करके उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर बरोदा से वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप सांगवान, एमडी शुगर मिल आहुलाना अंकिता वर्मा, सर्व ब्राह्मण कल्याण समिति से जयकिशन शर्मा, राजकुमार फौजी, जसवंत, रामदिया बुटाना, सुरेश भादोठी व डॉ. ओमप्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।