For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

हकों के लिए करना होगा संघर्ष : डल्लेवाल

07:09 AM Jun 29, 2024 IST
हकों के लिए करना होगा संघर्ष   डल्लेवाल
संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल दक्षिण भारत के किसान नेताओं के साथ। -निस
Advertisement

संगरुर/समराला (निस)

भारतीय किसान यूनियन एकता (बीकेई) अध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने बताया कि एसकेएम (गैर-राजनीतिक) ने तेलंगाना के हैदराबाद में किसान संगठनों से मीटिंग की। जिसमें सीफा के प्रमुख किसान नेता पी चंगुल रेड्डी, कर्नाटक से किसान नेता कुरबरू शांता कुमार, पंजाब से जगजीत सिंह डल्लेवाल, सुखजीत सिंह, हरसुलिन्दर सिंह, बलप्रीत सिंह हरियाणा से अभिमन्यु कोहड़, लखविंदर सिंह औलख, जफर खान, तमिलनाडु से पीआर पांडियन, तेलंगाना के वेंकटेश्वर राव मौजूद रहे। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि पूरे देश के किसानों को एक होकर अपने हकों के लिए संघर्ष करना होगा। किसान आंदोलन-2 को मजबूती देने के लिए मोर्चे द्वारा दिए गए सभी प्रोग्रामों को तेलंगाना में भी किसानों द्वारा एकजुटता से किया जाए। सीफा के सीनियर किसान नेता पी चंगुल रेड्डी से संयुक्त किसान मोर्चा गैर-राजनीतिक के प्रतिनिधि मंडल की एमएसपी गारंटी कानून के विषय पर विस्तृत चर्चा हुई। चंगुल रेड्डी ने कहा कि हमारा संगठन पहले से ही स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के तहत एमएसपी फसल खरीद गारंटी कानून के लिए संघर्ष कर रहा है। वेंकटेश्वर राव ने कहा कि 8 जुलाई को एसकेएम और किसान मजदूर मोर्चा 240 भाजपा सांसदों के अलावा सभी सांसदों को अपनी 12 मांगों को लेकर ज्ञापन देंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×