किसानों को एमएसपी की गारंटी देंगे : आफताब अहमद
गुरुग्राम, 27 सितंबर (हप्र)
नूंह से कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य कानूनी गारंटी दी जाएगी, जाति आधारित सर्वेक्षण किया जाएगा। साथ ही 18 से 60 साल तक की महिलाओं के लिए हर महीने 2000 रुपये की राशि दी जाएगी। वृद्धों, दिव्यांगो और विधवाओं को हर महीने छह-छह हजार रुपये की पेंशन, दो लाख सरकारी नौकरियों, 300 यूनिट बिजली मुफ्त, 25 लाख रुपये का मुफ्त इलाज, गरीबों को प्लॉट दो कमरों के मकान दिया जायगा। आफताब अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार के दस सालों में विफलताओं और नाकामियों का अंबार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर नूंह के लिये विशेष वचन पत्र भी घोषित किया है। 20 मुख्य वादों को भी वचन पत्र में शमिल रख उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इसमें शिक्षकों की कमी पूरी करना, इसके अलावा विश्वविद्यालय बनाने से लेकर मेडिकल कॉलेज की सेवाओं में सुधार शामिल हैं।