‘धर्मनगरी में खालसा स्कूल बनाकर संगत को देंगे सौगात’
कुरुक्षेत्र (हप्र)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की कनिष्ठ उपप्रधान एवं थानेसर वार्ड-15 से चुनाव मैदान में उतरी बीबी रविंदर कौर अजराना ने कहा कि लंबे अरसे से चली आ रही संगत की मांग को पूरा करते हुए कुरुक्षेत्र को खालसा स्कूल की सौगात दी जाएगी। इसके साथ ही गुरुद्वारा साहिबान का प्रबंध ओर सुधारने एवं शिक्षण संस्थानों के उत्थान के लिए सार्थक कदम उठाए जाएंगे। बीबी अजराना सोमवार को गांव अजराना में अपने जनसंपर्क अभियान के तहत हरियाणा कमेटी के चुनाव में समर्थन के लिए संगत से मिलने पहुंची थी। इस दौरान उनके साथ सिख नेता एवं हरियाणा कमेटी के पूर्व स्पोक्समैन कंवलजीत सिंह अजराना, नरेंद्र सिंह गिल, सरपंच गुरदेव सिंह समेत काफी गिनती में संगत मौजूद रही। उन्होंने संगत से आह्वान किया कि उनके द्वारा किए गए कार्यों के परिणामस्वरूप चुनाव में उन्हें पूरा समर्थन दिया जाए। जैसे ही समर्थन की मांग बीबी रविंदर कौर ने की, तो वहां मौजूद संगत ने बोले सो निहाल सतश्री अकाल के उद्घोष के साथ उनका पूर्ण साथ देने का आश्वासन दिया।