For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आतंक को मुंहतोड़ जवाब देंगे : एसपी बघेल

10:21 AM Apr 27, 2025 IST
आतंक को मुंहतोड़ जवाब देंगे   एसपी बघेल
फरीदाबाद में पाल-बघेल समाज के पदाधिकारी केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी बघेल का स्वागत करते हुए। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 26 अप्रैल (हप्र)
केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री एवं आगरा के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। सेक्टर-11 में पाल बघेल समाज के कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री ने कहा कि यह कायराना हमला है और इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी भी लोगों को दी।
केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी बघेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मधुबनी बिहार से स्पष्ट संदेश दिया है कि आतंकवादियों को ऐसी सजा मिलेगी, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। सरकार ने पाकिस्तान के विरुद्ध कड़े कदम उठाते हुए सिंधु जल संधि के तहत जाने वाला पानी रोक दिया है। साथ ही सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए गए हैं और उन्हें भारत छोडऩे के लिए कहा गया है। अटारी बॉर्डर को बंद कर पाकिस्तान से सभी तरह के रिश्ते समाप्त कर दिए गए हैं।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि यह कहना गलत है कि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता। हमलावरों ने पर्यटकों से कलमा पढऩे को कहा और जो नहीं पढ़ पाएए उन्हें निशाना बनाया गया। यह हमला विशेष रूप से सनातन धर्म के लोगों को निशाना बनाकर किया गया है न कि सिर्फ भारतीयों पर। कार्यक्रम में पाल बघेल समाज के लोगों ने फूल-मालाओं से राज्यमंत्री का स्वागत किया। बघेल ने समाज के विकास में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान के लिए सरकार की ओर से जो भी सहयोग संभव होगा वह किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement