मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सड़क से विधानसभा तक लड़ेंगे जनता की लड़ाई

08:57 AM Oct 28, 2024 IST
जगाधरी में रविवार को पंजाबी धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते विधायक अकरम खान। -हप्र

जगाधरी, 27 अक्तूबर (हप्र)
पंजाबी धर्मशाला में रविवार को आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री अकरम खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि आप सभी की मेहनत रंग लाई है। यह आप सबकी जीत है। अकरम खान ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बन पाई, इसका सभी को मलाल जरूर है, लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैं जनता के हकों की लड़ाई सड़क से लेकर विधानसभा तक शिद्दत से लड़ूंगा। विधायक ने कहा कि चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों ने सौहार्द खराब करने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन जनता ने इनके मंसूबे कामयाब नहीं होने दिए। उन्होंने कहा कि आपके लिए 24 घंटे मेरे घर के दरवाजे खुले हैं। आपकी समस्याओं का हरसंभव निराकरण किया जाएगा। अकरम खान ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि विधानसभा की तरह हम सभी को एकजुट होकर नगर निगम का चुनाव भी लड़ना है।

Advertisement

‘संगठन न होने का पार्टी को चुनाव में नुकसान’

पूर्व मंत्री सुभाष चौधरी ने कहा कि प्रदेश में संगठन न होने का पार्टी को नुकसान हुआ है। उन्हेें पता चला है कि इस चुनाव में कुछ उम्मीदवारों ने धन का गलत उपयोग किया है। यदि यह सच है तो बहुत ही चिंता का विषय है। इस पर हम सभी को मंथन करने की जरूरत है।

Advertisement

इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को पूर्व पार्षद देवेंद्र सिंह, जिला परिषद सदस्य शमीम खान, पूर्व चेयरमैन मोहन गुर्जर ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रदीप अग्रवाल, मेम सिंह दहिया, शालू मल्होत्रा, पूर्व वाइस चेयरमैन कौशल्या जांगड़ा, जिला परिषद सदस्य नरवैल सिंह लोप्यो, पूर्व चेयरमैन कश्मीरी लाल मल्होत्रा, अमरजीत सिंह कोहली, डाॅ. अशोक शर्मा, टीपी सिंह, संजीव वालिया, हरमिंद्र सिंह भाटिया, सतपाल सिंह, हार्दिक सखूजा, कुलजीत गुर्जर, दीपचंद, सतीश प्रजापत, ईश्वर शर्मा, दरबारी लाल चौहान, अभि मलिक, संजीव शर्मा, रजनीश शर्मा, जनेंद्र शर्मा मौजूद रहे।

Advertisement