शासक वर्ग के हमलों का एकजुटता से करेंगे मुकाबला : कामरेड ओमप्रकाश
भिवानी, 19 अक्तूबर (हप्र)
कांग्रेस कम्युनिस्ट पार्टियों की तरफ से भिवानी विधानसभा चुनाव क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का मिलन समारोह का आयोजन मंगेज भवन भिवानी में किया गया जिसमें साझा उम्मीदवार कामरेड ओमप्रकाश के पक्ष में काम करने वाले बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
समारोह की अध्यक्षता शहर के प्रमुख व्यापारी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता देवराज महता ने की। मंच संचालन भिवानी चुनाव अभियान समिति के संयोजक सुखदेव पालवास ने किया।
समारोह में माकपा व भाकपा नेताओं ने विचार रखते हुए कहा कि कांग्रेस व कम्युनिस्ट पार्टियों के साझा उम्मीदवार कामरेड ओमप्रकाश को हलके की जनता से जो सहयोग व सम्मान मिला है, वह काबिलेतारीफ है। अब कांग्रेस व कम्युनिस्ट पार्टियों और उनके कार्यकर्ताओं को मिलकर जनता की समस्याओं के समाधान हेतु संघर्ष करना है।
उन्होंने कहा कि शासक वर्गों द्वारा मेहनतकश लोगों की एकता को तोड़ने का जो षड्यंत्र चल रहा है, उसे विफल करना है। एक ऐसा भाईचारा बनाना है ताकि शासक वर्गों की तरफ से जो हमले होंगे, उसका सामूहिक रूप से मुकाबला कर सकें। उन्होंने कहा कि जनता से साझा उम्मीदवार को जो वोट मिले है, वह जीतने के बराबर ही है। आने वाले समय में कांग्रेस व कम्युनिस्ट पार्टियां मिलकर काम करेंगी। समारोह में माकपा नेता कामरेड इन्द्रजीत सिंह, सुरेन्द्र मलिक, जयभगवान, सुरेखा, सविता, कांग्रेस नेता सुरेश प्रजापति आदि मौजूद थे।