गुरुग्राम की समस्याओं को खत्म करेंगे : जीएल शर्मा
गुरुग्राम, 4 अगस्त (हप्र)
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा ने कहा कि जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद और सहयोग दिया तो गुरुग्राम की समस्याओं को जड़ से खत्म करने का काम करेंगे।
जीएल शर्मा रविवार को पटेल नगर और चकरपुर गांव में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। रविवार को उन्होंने पटेल नगर में शिव मंदिर वाली गली से जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत की। जीएल शर्मा ने चकरपुर गांव में पूर्व मंत्री राव नरबीर के साथ जैटिंग मशीन का शुभारम्भ किया। गांव के पूर्व सरपंच महेश यादव की ओर से वार्ड 23 के लोगों की सुविधा के लिए यह मशीन अपने निजी कोष से उपलब्ध कराई गई है। मशीन के साथ कूड़ा उठाने के लिए ट्रैक्टर ट्राली भी महेश यादव ने वार्ड में लगाई है। इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री महेश वशिष्ठ, कुलदीप यादव पार्षद, ब्रह्म यादव, राजेंद्र यादव, धनराज यादव राजगोपाल, मारुति विहार आरडबल्यूए के विकास चौहान चंद्र प्रकाश, पूर्व प्रधान आरपी कौशिक, नरेश डागर, बीबी सिंह, कैलाश चंद, रामकिशन यादव सुंडाराम, एसके सैनी, एसएस कटारिया, जेके शर्मा जेपी वर्मा, प्रेम चौहान, कृष्ण नंबरदार कन्हई मौजूद रहे।