मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ओमप्रकाश चौटाला के दिखाए मार्ग पर चलकर पूरे करेंगे अधूरे काम : अर्जुन चौटाला

08:11 AM Dec 29, 2024 IST
सोनीपत में शनिवार को स्व. ओमप्रकाश चौटाला का अस्थि कलश पहुंचने पर नमन करते पदाधिकारी और कार्यकर्ता।-हप्र

सोनीपत, 28 दिसंबर (हप्र)
स्व. चौ. ओमप्रकाश चौटाला की तेजाखेड़ा फार्म से अस्थियां लेकर रामपाल माजरा, अर्जुन चौटाला और आदित्य देवीलाल शनिवार शाम सोनीपत पहुंचे। इस दौरान स्व. चौ. ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यकर्ता व आम लोग पहुंचे।
आईटीआई चौक के पास सरोहा फार्म में आयोजित शोक सभा में विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक व व्यापारिक संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया और पूर्व सीएम के अस्थि कलश को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। शोक सभा में विधायक अर्जुन चौटाला ने कहा कि स्व. ओमप्रकाश चौटाला ने हमेशा जननायक चौ. देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम किया। अब उनका प्रयास रहेगा कि चौटाला साहब द्वारा दिखाए मार्ग पर चलकर उनके अधूरे कामों को पूरा करें। अर्जुन चौटाला ने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन कार्यकर्ताओं के दिल में वे हमेशा जिंदा रहेंगे। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन किसान और कमेरे वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया था। वे लोगों के सुख-दुख में हमेशा शामिल रहे। उनके जाने से आज किसान और कमेरे वर्ग की आवाज शांत हो गई है। इस दौरान इनेलो जिला अध्यक्ष कृष्ण मलिक, लीगल सैल के जिला अध्यक्ष बालकिशन शर्मा, रिटायर्ड एसपी अनूप दहिया, ओमप्रकाश गोयल, कुणाल गहलावत, विकास मलिक समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement