मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं को करेंगे दूर : धर्मबीर सिंह

07:26 AM Jun 07, 2024 IST
भिवानी में बृहस्पतिवार को धर्मबीर सिंह को मिली जीत की खुशी में एक दूसरे को मिठाई खिलाते पदाधिकारी व अन्य। -हप्र

भिवानी, 6 जून (हप्र)
भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार निर्वाचित सांसद धर्मबीर सिंह को अग्रसेन ट्रस्ट भिवानी के ट्रस्टी का एक बड़ा समूह उनके निवास पर अध्यक्ष रामदेव तायल के नेतृत्व में बधाई देने पहुंचा। ट्रस्ट के महामंत्री सुरेन्द्र जैन एडवोकेट व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उन्हें बधाइयां देकर मुंह मीठा कराया।
नवनिर्वाचित सांसद ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जीत व बधाई तो एक औपचारिकता है। हमें अपनी विजय के कारणों की समीक्षा करनी होगी व जनता की अपेक्षाओं व भावनाओं पर आगे विशेष ध्यान देना होगा ताकि उनकी नाराजगी कम हो सके।
धर्मबीर सिंह ने कहा कि हमें जनता ने जिन भावनाओं से चुना है, हम भी अपने दायित्व को समझते हुए उन्हें पूरा करने का प्रयत्न करें। उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि हम छोटे-छोटे समूहों या वार्ड के अनुसार उनके मोहल्ले या घर पर वार्ता करें व लोगों की समस्या व सुझाव को जानें और उसे लिपिबद्ध करके प्राथमिकता से पूरा करवाने का प्रयास करें। छोटी-छोटी मूलभूत समस्याएंं प्रारम्भिक तौर पर ही हल हो जाएं व बड़ी योजनाओं को सरकारी स्तर पर पूरा करायें।
इस अवसर पर रामदेव तायल, नरेश ढिगावा, विजय लालावासिया, सुरेन्द्र जैन, विजय किशन अग्रवाल, आनन्द गोयल, सुभाष जैन, पवन गोयल, दीपक गर्ग, धर्मेन्द्र जिंदल, हरिराम खिच्चुका, लक्ष्मण अग्रवाल, सुन्दरलाल अग्रवाल, दिनेश-लाला, सुभाष चन्द्र, आत्मप्रकाश, अरूण बन्सल, महेन्द्र जैन, हेमन्त चमडिय़ा, टेकचन्द जैन, राजीव जैन, बाबुराम गोयल, प्रवीण आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement