गुरुग्राम में 4.50 लाख के लक्ष्य को करेंगे पूरा : कमल
गुरुग्राम, 11 नवंबर (हप्र)
भाजपा जिला अध्यक्ष कमल यादव की अध्यक्षता में सोमवार को गुरुकमल में सदस्यता अभियान को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में संगठन मजबूती से लेकर सदस्यता अभियान को गति देने पर चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष कमल यादव ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा का सबसे महान पर्व सदस्यता अभियान देश और प्रदेश भर में चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में विकसित राष्ट्र निर्माण को देखते हुए उत्साह से लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं।
जिला मीडिया प्रभारी पवन यादव ने बताया कि बैठक में कमल यादव ने कहा कि सदस्यता अभियान में गुरुग्राम को प्रदेश में अव्वल बनाना है। हमने जिला में 4.50 लाख सदस्य बनाने का जो लक्ष्य रखा है उसमें अपार सफलता मिल रही है। कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कमल यादव ने कहा कि कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहे हैं मुझे पूरा विश्वास है कि हम जल्द ही टारगेट को पूरा करेंगे।
पवन यादव ने बताया कि बैठक में आए सभी पदाधिकारियों को जिला अध्यक्ष कमल यादव ने जरूरी दिशा निर्देश दिए। कमल यादव ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे घर-घर जाएं और लोगों को मोदी और नायब सरकार की उपलब्धियां और योजनाओं से अवगत कराकर भाजपा से जुड़ने के लिए प्रेरित करें।
बैठक में महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष और जिला गुरुग्राम की सदस्यता अभियान संयोजक उषा प्रियदर्शी, सह संयोजक हरविंद्र कोहली, जिला महामंत्री रामबीर भाटी, जिला उपाध्यक्ष अर्जुन शर्मा, अजीत यादव, सुन्दरी खत्री, कृष्ण स्वामी, जिला सचिव निधि कोटिया, जिला मीडिया प्रमुख पवन यादव, सह मीडिया प्रभारी नीरज यादव, राकेश राणा, कार्यालय सचिव यादराम जोया, सह कोषाध्यक्ष जगतार सिंह और आईटी प्रमुख सुमित वोहरा उपस्थित रहे।