मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मजबूत संगठन खड़ा कर आने वाली चुनौती स्वीकार करेंगे

07:55 AM Jun 13, 2025 IST

गुरुग्राम, 12 जून ( हप्र)
संगठन सर्जन अभियान के तहत पूरे प्रदेश में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति करने के लिए कांग्रेस आलाकमान द्वारा गठित किए गए एआईसीसी ऑब्जर्वर एवं पीसीसी ऑब्जर्वर की टीम बृहस्पतिवार को लोक निर्माण विश्रामगृह नूंह पहुंची। पत्रकारों से बातचीत के दौरान संगठन सृजन अभियान नूंह जिला अध्यक्ष बनाने के लिए एआईसीसी ऑब्जर्वर विधायक काजी निजामुद्दीन, पीसीसी ऑब्जर्वर पूर्व विधायक नीरज शर्मा, राकेश तंवर एवं योगेश ढींगरा की टीम पहुंची। उनका विधायक आफताब अहमद, विधायक मामन खान, पूर्व विधायक शहीदा खान, पूर्व उम्मीदवार हाजी अख्तर हुसैन सहित तमाम कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान एआईसीसी ऑब्जर्वर काजी निजामुद्दीन ने कहा कि अच्छी बात यह है कि विपक्ष झूठ और फरेब पर टिकी हुई पार्टी है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम विरोध करना है। हमारे संगठन में हम लोग लगातार काम कर रहे हैं। हर प्रदेश में हमारा मजबूत संगठन है। यहां भी हम एक बड़ा मजबूत संगठन खड़ा करके आने वाले समय के अंदर जितनी भी चुनौती हैं, उनको स्वीकार करेंगे। कांग्रेस में मजबूती से चुनाव लड़ा है और आगे भी लड़ेगी। विधायक एवं दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने कहा कि 30 जून से पहले रिपोर्ट आलाकमान को ऑब्जर्वर के द्वारा भेज दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जो कई जिलों में आपसी विरोध की तस्वीर आ रही हैं, यह बड़ा परिवार है। कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र है जो सामान्य रूप से भारत में अन्य दलों में देखने को नहीं मिलता। कांग्रेस उस आंतरिक लोकतंत्र का हार्दिक स्वागत करती है। बड़े परिवार में अलग-अलग विचार होते हैं। हमारे आंतरिक विचार हैं। जब कांग्रेस पार्टी किसी चैलेंज को स्वीकार करती है, किसी चुनाव में उतरती है तो हम सब लोग एकजुट होकर एक राय होकर कांग्रेस के झंडे के नीचे चुनाव लड़ते हैं और मजबूती के साथ चुनाव लड़ते हैं।

Advertisement

Advertisement