For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विजयादशमी पर्व से कर्तव्य के प्रति जिम्मेदारी और आचरण की शुद्धता की लेनी चाहिये सीख

11:08 AM Oct 13, 2024 IST
विजयादशमी पर्व से कर्तव्य के प्रति जिम्मेदारी और आचरण की शुद्धता की लेनी चाहिये सीख
रोहतक में शनिवार को दशहरा उत्सव के दौरान भगवान श्रीराम को तिलक लगाते सांसद दीपेंद्र हुड्डा। -निस
Advertisement

रोहतक, 12 अक्तूबर (निस)
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने श्री कृष्ण ड्रामेटिक क्लब, रामलीला उत्सव कमेटी द्वारा आयोजित दशहरा उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने देश व प्रदेशवासियों को बुराई पर अच्छाई, अन्याय पर न्याय और असत्य पर सत्य की विजय के पावन प्रतीक पर्व विजयदशमी की बधाई दी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आस्था और उत्साह का यह त्योहार सभी के लिए सफलता, समृद्धि और खुशियां लाए। यह पवित्र त्योहार हमें मानवता की सेवा करने, आपसी प्रेम, भाईचारे को और मजबूत करने की प्रेरणा देता है। इस त्योहार से हम सभी को कर्तव्य के प्रति जिम्मेदारी, आचरण की शुद्धता, विनम्रता की सीख लेनी चाहिए।
इस अवसर पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रामलीला के राम, लक्ष्मण स्वरूप बने पात्रों का पूजन किया और रावण दहन किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक बीबी बतरा, कमेटी के पदाधिकारीगण एवं स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement