सैनिकों से लेनी चाहिए मातृभूमि से प्यार की शिक्षा : हरविंद्र कल्याण
करनाल, 16 दिसंबर (हप्र)
भारत-पाक युद्ध का विजय दिवस सोमवार को स्थानीय मानव सेवा संघ हाल में मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण जबकि अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व उद्योग मंत्री शशीपाल मैहता, सैनिक पृष्ठभूमि के पूर्व विधायक भरत सिंह छोक्कर, समाजसेवी प्रो. भाग सिंह आर्य तथा स्थानीय सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रतिनिधि कविन्द्र राणा उपस्थित रहे। समारोह में आए अतिथियों का अभिनन्दन एवं मंच संचालन स्वयं राष्ट्रीय पूर्व सैनिक के प्रमुख राजबीर सिंह चौहान ने किया। मुख्य अतिथि हरविन्द्र कल्याण ने पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सैनिक राष्ट्र की धरोहर हैं। देश के प्रत्येक नागरिक को अपनी मातृभूमि से प्यार की शिक्षा सैनिकों से लेनी चाहिए। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व सैनिको की वन रैंक-वन पैंशन की पूर्व लम्बित मांग को पूरा किया है, जो गर्व की बात है। कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक भरत सिंह छोक्कर ने मुख्य अतिथि के अलावा मंच पर विराजमान अतिथि तथा विजय दिवस समारोह में भाग लेने आए पूर्व सैनिकों को अपनी ओर से शाॅल भेंट की। उन्होंने कहा कि देश, सरकार और प्रशासन को पूर्व सैनिकों का पूरा सम्मान करना चाहिए। पूर्व उद्योग मंत्री शशीपाल मैहता, समाजसेवी प्रो. भाग सिंह आर्य तथा सांसद प्रतिनिधि कविन्द्र राणा ने भी अपने संबोधन में पूर्व सैनिकों के त्याग और बलिदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की। राष्ट्रीय पूर्व सैनिक संघ के प्रमुख राजबीर सिंह चौहान ने युवाओं को आह्वान किया कि वे सशस्त्र सेनाओं की अग्निवीर योजना के तहत भर्ती को अपने उज्ज्वल भविष्य की सीढ़ी के तौर पर अपनाएं और सेनाओं की ट्रेनिंग लेकर नागरिक जीवन में अपनी सेवाएं प्रदान करें। विजय दिवस समारोह में नायक चन्द्रभान, कैप्टन महिपाल सिंह, तेजबीर सिंह, एक्स. पीओ आरके सिंह, सुशील कुमार, नायक रतन सिंह, सुबेदार मुकेश राणा, सार्जेंट वाईपी पाठक, हवलदार देश कुमार, हवलदार नरवाल खेड़ी नरू, लाजपत राय चूचरा आदि सैकड़ों पूर्व सैनिक विजय दिवस समारोह में शामिल हुए।