सभी जीवों पर दया का भाव रखना चाहिए : विकास लेखवार
कैथल, 26 दिसंबर (हप्र)
श्री शिरडी साईं धाम संस्था कैथल में चल रहे वार्षिक उत्सव में बाबा की दिव्य कथा में आचार्य विकास लेखवार ने साई बाबा की लीलाओं का गुण गान करते हुए भक्तों को बाबा की जीवन लीला और अपने इष्ट की साधना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि साई बाबा ने कहा था सभी जीवों पर दया का भाव रखना, सभी मेरे ही स्वरूप हैं व सभी जीवों के अंदर मैं ही निवास करता हूं। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा करने और भूखों को भोजन खिलाना सब से अच्छा पुण्य का कार्य होता है। साई बाबा ने साई सत्चरित्र में भी कहा है कि जो इंसान भूखों को भोजन करा कर तृप्त करता है उससे मैं बहुत प्रसन्न होता हूं। संस्था के प्रधान नवीन मलहोत्रा ने बताया कि कथा के अंत में लक्की ड्रा निकले जाते है जिस में हर रोज पहला पुरस्कार दो लोगों को एसी ट्रेन में शिरडी आने जाने की टिकट निकाला जाता है। इस के आलावा साईं बाबा के वस्त्र, साईं बाबा का लाइट्स वाला चित्र आदि इनाम निकले जाते हैं। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर को नव वर्ष के शुभ आगमन पर साईं संध्या का आयोजन होगा और रात 12 बजे के बाद तक साईं के भजनों पर श्रद्धालु झूमते हुए आने वाले वर्ष का स्वागत करेंगे। वर्ष के अंतिम दिन 31 दिसंबर को निकले जाने वाले लक्की ड्रा में प्रथम पुरस्कार में दो व्यक्तियों को जहाज पर शिरडी आने जाने की टिकटें इनाम में निकाली जाएंगी। साईं मंदिर में चल रहे इस उत्सव में हर रोज रात को भंडारे के आयोजन किया जाता है।