मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांव अनंगपुर को बचाने के लिए आगे आना चाहिए : मनोज

07:47 AM Jul 13, 2025 IST
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वाइस चेयरमैन मनोज जयरामपुर

जगाधरी (हप्र)

Advertisement

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वाइस चेयरमैन मनोज जयरामपुर में कहा है कि फरीदाबाद जिले में पड़ने वाले ऐतिहासिक गांव अनंगपुर को बचाने के लिए सरकार को कानून के तहत कोई समाधान निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि अनंगपुर गांव सैकड़ों साल पुराना है। इस गांव में 36 बिरादरी के लोग भाईचारा व‌प्रेम प्यार से रहते हैं। मनोज ने कहा कि हम सभी न्यायपालिका का सम्मान करते हैं, लेकिन अगर सरकार चाहे तो इसका कानून के दायरे में कोई समाधान निकाल सकती है। उन्होंने कहा 13 जुलाई को अनंगपुर में होने वाले महापंचायत में सभी बिरादरियों के हजारों की संख्या में लोग हरियाणा, राजस्थान, यूपी, दिल्ली, उत्तराखंड आदि से पहुंचेंगे। मनोज जयरामपुर ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर छत्तीस बिरादरी एक है। सभी शांतिपूर्वक अपना संघर्ष कर रहे हैं। सभी चाहते हैं यह गांव उजड़ने से बचे। 13 जुलाई को होने वाली महापंचायत में जिला यमुनानगर से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को बिना देरी किए कोई ठोस कदम उठाना चाहिए। इनमें भले ही विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर कोई कानून बनाने की बात भी हो। उन्होंने कहा कि इस मसले का समाधान राजनीति से ऊपर उठकर किया जाना चाहिए।

Advertisement
Advertisement