36 बिरादरी का चाहिए साथ, हमें वोट नहीं देते अल्पसंख्यक : राव इंद्रजीत
रेवाड़ी, 1 अक्तूबर (हप्र)
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में कोसली में कहा कि हमें किसी एक बिरादरी की नहीं, 36 बिरादरी के साथ की जरूरत है, क्योंकि अल्पसंख्यक हमें वोट नहीं देते। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मेवात में खूब विकास कराया और नौकरियां दी। लेकिन यह भी सच है कि इसके बावजूद अल्पसंख्यक हमें वोट नहीं देते, इसलिए हम जात-पात से ऊपर उठकर व एकजुट होकर चलें। वे मंगलवार को कोसली में भाजपा प्रत्याशी अनिल डहीना के समर्थन में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे।
राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि यह चुनाव किसी व्यक्ति विशेष का नहीं है, बल्कि दशकों से हमारी जो हैसियत बनी हुई है, उसको आगे बढ़ाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि बीच का कोई रंग नहीं होता, काला है या सफेद है। अगर आपने सफेद रंग चुनना है तो हमारी तरफ आ जाओ और यदि काला रंग चुनना है तो दूसरे प्रत्याशी के पास जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कोसली के प्रत्याशी अनिल डहीना की हवा बन चुकी है, वे आज यहां कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाने आये हैं। कोसली उनका पुराना हलका है और यहां के लोगों ने उन्हें खूब प्यार व समर्थन दिया है।
भाजपा छोड़ चुके पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह यादव को लेकर उन्होंने कहा कि चुनावी मौसम है, नेता आते-जाते रहते हैं, लेकिन चुनाव जनता जिताती है और नेताओं के आने-जाने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता।