मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों से मिलती है सीख: बिशम्बर

09:09 AM Jun 17, 2024 IST
गन्नौर में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री बिशम्बर वाल्मीकि और भाजपा नेता देवेंद्र कादियान को स्मृति चिन्ह भेंट करते आयोजक।-हप्र

सोनीपत, 16 जून (हप्र)
हरियाणा के सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री बिशम्बर वाल्मीकि ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों से यह सीख मिलती है कि गलतियों को सुधार कर व्यक्ति कभी भी महान बन सकता है।
राज्य मंत्री बिशम्बर वाल्मीकि रविवार को गन्नौर में जीटी रोड पर स्थित मंदिर में महर्षि भगवान वाल्मीकि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि बोल रहे थे। युवा भाजपा नेता देवेंद्र कादियान ने भी बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की और बाद में दोनों अतिथियों ने महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। बिशम्बर वाल्मीकि ने कहा कि रामायण की रचना के साथ ही उनके ही आश्रम में मर्यादा पुरुषोत्तम राम के दोनों पुत्रों लव और कुश की शिक्षा-दीक्षा हुई थी। महर्षि वाल्मीकि ने भगवान राम के पुत्रों को आदर्श का पाठ बढ़ाते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने ही महर्षि वाल्मीकि, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर, संत कबीर दास व संत शिरोमणि रविदास की जयंती के आयोजन प्रदेश स्तर पर मनाने की शुरुआत की है जो अनुकरणीय उदाहरण है। प्रदेश सरकार महापुरुषों के बताए गए रास्ते पर चलकर आज हर गरीब के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता देवेंद्र कादियान ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने श्री रामायण ग्रंथ की रचना कर सद् मार्ग पर चलने का संदेश दिया है। कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया है। इस दौरान आयोजक रवि मंगवाना, भारत केसरी बिरजू पहलवान, अमृत पहलवान, पार्षद अंकित त्यागी, जसविंदर पहलवान, राकेश, सुनील कुमार, विक्रम समेत अन्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement