मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

हम चुनाव जीत चुके, लेकिन जोश में होश बनाए रखने की जरूरत : जयप्रकाश

09:50 AM May 10, 2024 IST
हिसार के गांव सोरखी में बृहस्पतिवार को जनसमूह को संबोधित करते जयप्रकाश। -हप्र
Advertisement

हिसार, 9 मई (हप्र)
हिसार लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जयप्रकाश ने बृहस्पतिवार को अपने चुनावी दौरे की शुरुआत हांसी हलके के गांव बांडाहेड़ी से की। उन्होंने बांडाहेड़ी, सोरखी, गढ़ी, मेहंदा, ढाणी मेहंदा, गीतपूरा, खरकड़ा, भाटोल रांगड़ान, भाटोल जाटान, थुराना, कुम्भा, कुम्भा खेड़ा, जमावड़ी, गंगनखेड़ी, शेखुपुरा, चददरपुल, ढाणी शोभा, सैनी पुरा, राजीवनगर, बीड़ फार्म, जग्गा बाड़ा, सुलेमान बाड़ा, दयाल सिंह कालोनी, कुलाना, भाटला, चेनत और घिराय गांवों में जनसमूह को संबोधित किया। इस दौरान लोगों ने उनका फूलमालाएं डालकर स्वागत किया। अनेक गांवों में उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
जयप्रकाश का गांव सोरखी में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। ग्राम पंचायत ने कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश को देसी घी के लड्डूओं से तोला और सोरखी गांव में भारी मतों से जीत दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने सोरखी में विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हिसार लोकसभा क्षेत्र काफी बड़ा है और हलकों में सैकड़ों गांव हैं। उनका भरसक प्रयास है कि हर गांव में पहुंचकर लोगों से मिल सकें। फिर भी हर व्यक्ति अपने आपको जेपी समझकर चुनाव प्रचार करे और हाथ का बटन दबाने की अपील करे। ताकि जेपी संसद में पहुंचकर आपकी आवाज को बुलंद कर सके। उन्होंने कहा कि हम चुनाव जीत चुके हैं लेकिन जोश में होश बनाए रखने की जरूरत हैं।
गांव गढ़ी के युवा नेता राजपाल नुनौच व विकास ने चांदी का मुकट पहनाकर पूरे गांव की तरफ से हजारों मतों से जीत दिलाने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल,जयसिंह पाली, आप के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सोरखी, कांग्रेस नेता सुमन शर्मा, सुरेश पान्नू एडवोकेट, नरेश यादव ढाणा खुर्दवाले, राहुल मक्कड़, मनोज राठी, योगेंद्र योगी, तेलूराम जांगड़ा, हरिराम सैनी, प्रेम सिंह मलिक, हरपाल बूरा एडवोकेट, हेमंत गुर्जर भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement