मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हमें उद्योगों भागीदारी से ब्रांड इंडिया को आगे बढ़ाना है : मोदी

05:28 PM Aug 11, 2021 IST

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (एजेंसी)

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है, विभिन्न क्षेत्रों में नये अवसर सृजित हो रहे हैं। वे बुधवार को उद्योग मंडल सीआईआई के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में आज हर क्षेत्र में आत्मविश्वास बढ़ रहा है, स्टार्टअप देश की पहचान बन रहे हैं, आज देश में 60 यूनिकार्न हैं। उन्होंने कहा कि देश में आज प्रतिस्पर्धी कर व्यवस्था है, कारोबार सुगमता में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। हमें आपकी (उद्योग) भागीदारी के साथ ब्रांड इंडिया को आगे बढ़ाना है, मैं आपके लिये हमेशा खड़ा रहा हूं और खड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा कि हम सुधारों को बाध्यता के तहत नहीं, बल्कि एक भरोसे और मजबूती के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। हमने अतीत की गलतियों को सुधारते हुए पूर्व तिथि से कर लगाने के कानून को समाप्त किया, इससे उद्योग के बीच भरोसा बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि कंपनी कानून में बदलाव कर कई प्रावधानों को अपराध की श्रेणी से हटाया गया, श्रम सुधारों पर ध्यान दिया जा रहा है। भारत में आर्थिक वृद्धि को गति देने के शानदार अवसर हैं, हमने आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने के लिये साहसिक निर्णय किये।

Advertisement
Advertisement
Tags :
इंडियाउद्योगोंबढ़ानाब्रांडभागीदारी