For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

फैसला हमें करना है कि देश का भविष्य उज्ज्वल हो या जुमलेबाजी की भेंट चढ़ जाये : रामकिशन फौजी

09:58 AM May 09, 2024 IST
फैसला हमें करना है कि देश का भविष्य उज्ज्वल हो या जुमलेबाजी की भेंट चढ़ जाये   रामकिशन फौजी
भिवानी में बवानीखेड़ा ग्रामीण ब्लॉक के लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए पूर्व संसदीय सचिव रामकिशन फौजी। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 8 मई (हप्र)
बवानीखेड़ा ग्रामीण ब्लॉक के लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन आज पूर्व संसदीय सचिव रामकिशन फौजी ने किया। इस दौरान पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की, ताकि आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनाकर जनता के लिए अच्छे दिन लाए जा सकें। इस मौके पर बवानीखेड़ा हलके के हर गांव से कार्यकर्ता उत्साहपूर्वक शामिल हुए। उद्घाटन अवसर पर पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी ने कहा कि हम सभी का फर्ज है कि जो उत्साह आज चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर कार्यकर्ताओं ने दिखाया है, यह उत्साह मतदान के दिन यानि 25 मई तक ज्यों का त्यों बरकरार रहना चाहिए ताकि हम अपने प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बना सकें। फौजी ने कहा कि वर्तमान में भाजपा की जनविरोधी नीतियों से आम नागरिक परेशान हैं, बेरोजगारी निरंतर पांव पसार रही है, महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है, सरकार ने जो वादे देश की जनता से किए थे, वे मात्र जुमले साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना युवाओं के लिए अभिशाप बन गई। फैसला हम सभी को मिलकर करना है कि देश का भविष्य उज्ज्वल हो या फिर जुमलेबाजी की भेंट चढ़ जाए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर वर्ग के हित में कार्य करना कांग्रेस की नीति व सोच है। जिसका उद्देश्य सिर्फ आमजन के हित में योजनाएं क्रियान्वित करना है, जिस उद्देश्य की पूर्ति के कांग्रेस हमेशा कार्यरत्त रहती है। इस मौके पर भिवानी ब्लॉक के सरपंच संगठन के प्रधान आशीष सरपंच कालुवास, कलिंगा से सरपंच रमेश परमार, धनाना से सरपंच राजेश, खरक कला से सरपंच नीटू, नाथुवास से सरपंच विजय पहलवान, छोटी चांग से सरपंच रवि कुमार ने भाजपा छोड़ पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी एवं हिसार लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश जेपी के भाई राजपाल के नेतृत्व में कांग्रेस में आस्था जताई तथा लोकसभा चुनाव में हिसार से कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश को भारी मतों से जिताने का आश्वासन दिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×