For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हमें छत्तीस बिरादरी का साथ और समर्थन : मराठा वीरेंद्र वर्मा

07:15 AM May 25, 2024 IST
हमें छत्तीस बिरादरी का साथ और समर्थन   मराठा वीरेंद्र वर्मा
Advertisement

करनाल, 24 मई (हप्र)
एनसीपी और इनेलो के साझे प्रत्याशी मराठा वीरेंद्र वर्मा ने कहा कि ये लोकसभा चुनाव किसानों का भविष्य तय करेगा। क्योंकि करनाल लोकसभा चुनाव में किसान और कमेरे की लड़ाई दो बड़े पूंजीपतियों के साथ है। हम निश्चित रूप से यह चुनाव जीत रहे हैं। हमें छत्तीस बिरादरी का साथ और समर्थन मिल रहा है। खासकर किसान कौम से हमें शत प्रतिशत वोट मिलने की पूरी उम्मीद है क्योंकि किसान कौम मनोहर लाल खट्टर और बुद्धिराजा जैसे पूंजीपतियों को वोट नहीं करेगी। मराठा वीरेंद्र वर्मा ने कहा कि इस चुनाव में किसान समाज निर्णायक भूमिका में है। किसान और कौम की पगड़ी की लाज अब किसान कौम के हाथ में है और मुझे पूरी उम्मीद है कि किसान इसे पूंजीपतियों के सामने झुकने नहीं देंगे। अगर किसान कौम ने अब कोई चूक कर दी तो भविष्य में किसानों के साथ कोई खड़ा
नहीं होगा।
मराठा वीरेंद्र वर्मा ने कहा कि किसान और कमेरे वर्ग के सामने आज समय है कि अपने और पराये की पहचान करे और कौन उनका दुश्मन है और कौन उनका रखवाला, इस बात पर ध्यान दें। इन चुनावों के बाद न तो खट्टर कहीं दिखाई देगा और न ही बुद्धिराजा करनाल में दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि मेरी करनाल लोकसभा के लोग से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में घरों से निकल कर वोट करने जाएं ताकि किसान, कमेरे, कर्मचारी और युवा विरोधी भाजपा को सत्ता से बेदखल किया जा सके और तुरहा बजाता हुए आदमी के सामने वाला बटन दबाकर मुझे संसद भेजें।

Advertisement

Advertisement
Advertisement