मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

हमने लाखों को असाध्य रोगों से मुक्त किया है : पतंजलि

06:10 AM Nov 23, 2023 IST
Advertisement

हरिद्वार, 22 नवंबर (ट्रिन्यू)
योग एवं आयुर्वेद को बढ़ावा देने वाली संस्था पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने दावा किया है कि उन्होंने लाखों लोगों को असाध्य रोगों से मुक्त किया है। संबंधित पद्धति के खिलाफ उठे कुछ मुद्दों के परिप्रेक्ष्य में एक बयान में पतंजलि ने कहा, ‘हम सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते है। यदि हमारा विज्ञापन झूठा या प्रोपेगेंडा हो तो हम हर जुर्माने एवं सजा के लिए तैयार हैं।’ संस्था ने कहा, ‘योगायुर्वेद, नेचरोपैथी, पंचकर्म, षट्‌कर्म की सैकड़ों थेरेपी, उपवास व उपासना पद्धति के इंटीग्रेटिड ट्रीटमेंट से हमने लाखों लोगों को रोगमुक्त किया है। एक करोड़ से अधिक लोगों का डाटा हमारे पास है।’
‘हमारे पास ट्रेडिशनल ट्रीटमेंट व सनातन ज्ञान परंपरा पर शोध का विश्व का श्रेष्ठतम पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन है।’ बयान में कहा गया है कि पतंजलि ने कई बार मेडिकल माफिया/ड्रग माफिया शब्द का इस्तेमाल किया है। साथ ही अच्छे डॉक्टरों का हमेशा सम्मान किया है। पतंजलि ने कहा, ‘हमने वेदों, आयुर्वेद के महर्षि चरक, महर्षि सुश्रुत व महर्षि धनवंतरि, पतंजलि के शोधों से प्राप्त ज्ञान का उपयोग उपकार की भावना से किया है। हम उसे बढ़ावा देते रहेंगे। जरूरत पड़ने पर सुप्रीम कोर्ट और मीडिया के सामने तथ्य पेश करने के लिए तैयार हैं।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement