मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

देशभक्तों की कुर्बानियों के बूते मिली आजादी : सीमा त्रिखा

10:40 AM Aug 17, 2024 IST
पलवल में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के परिजनों को सम्मानित करतीं शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा। -हप्र

पलवल, 16 अगस्त (हप्र)
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित किया गया। समारोह में उच्चतर एवं स्कूल शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान विभिन्न राजकीय तथा निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने पीटी शो, देशभक्ति गीत, सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।
शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि आज हर भारतवासी के लिए खुशी एवं गर्व का दिन है। ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम से तिरंगे के साथ पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है। इस दिन के लिए मां भारती के अनगिनत सपूतों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। इस दिन के लिए असंख्य देशभक्तों ने कष्ट झेले और यातनाएं सही, जिनकी बदौलत यह दिवस आया है। उन्होंने इस पावन अवसर पर स्वतंत्रता की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। साथ ही उन वीर सैनिकों को भी सलाम किया, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता व अखंडता की खातिर अपने प्राण न्योछावर कर दिए। समारोह में मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता सेनानियों तथा वीरांगनाओं व उनके परिजनों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर डीसी डा. हरीश कुमार वशिष्ठ, जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीश जिंदीया, एडीजे तैय्यब हुसैन, एसपी चंद्रमोहन, एसडीएम नरेंद्र कुमार, नगराधीश अप्रतिम सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, पूर्व विधायक रामरत्न, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. हरेंद्रपाल सिंह राणा, पवन अग्रवाल, योगेंद्र सहरावत व प्रवीण ग्रोवर सहित अन्य विभागीय अधिकारी व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement